रीवा दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना एक की मौत मासूम हुए घायल
दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना

रीवा दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं एक की मौत मासूम घायल
रीवा (रमेश तिवारी)जिले के रीवा सीधी राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर मंगलवार के दिन ट्रक मोटर साईकिल सडक दुर्घटना मे युवक की मौत हो गई एवं दो मासुम बेटी घायल हो गई बताया गया कि राष्ट्रीय राज्य मार्ग 39 गुढ थाना क्षेत्र के गैस गोदाम के पास सीधी से रीवा की ओर आ रहे ट्रक ने मोटर साइकिल को सामने से टक्कर मारी जिसमे मोटर साइकिल सवार युवक की मौके पर मौत हो गई बताया गया है कि सीधी जिले के मझौली निवासी सुरेन्द गुप्ता पिता राम विशाल गुप्ता उम्र 46 वर्ष अपने दो बेटी नव्या उम्र 10 वर्ष नैना गुप्ता उम्र 8 वर्ष को लेकर रीवा से सीधी जा रहे थे मौत बन कर ट्रक ने गुप्ता परिवार पर कहर बन कर टूट गया सुरेन्द्र की घटना स्थल पर मौत हो गई गभीर दोनो बेटियो को उपचार हेतु संजय गाधी अस्पताल भेजा गया तो
ट्रक ने कार को मारी जोरदार टक्कर
दूसरी घटना गुढ थाना क्षेत्र के महसाँव बस स्टैण्ड के समीप ट्रक ने कार को जोरदार ठोकर मारी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए कार सवार घटना मे बल बल बच गए बताया गया है कि सीधी जिले के कुकुडी निवासी यज्ञनारायण सिह सीधी से रीवा जिले के पलहन गाँव जा रहे थे कि हदसे के शिकार हो गए पुलिस द्वारा दोनो घटनाओं मे ट्रक एव चालक के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया
What's Your Reaction?






