इंदौर भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारियों ने किया एमबीए छात्रा से दुष्कर्म

छात्रा से दुष्कर्म

Nov 22, 2024 - 21:02
 0

भारतीय स्टेड बैंक कर्मचारियों ने एमबीए छात्रा से किया दुष्कर्म फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी देकर बनाता रहा दबाव पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को किया गिरफ्तार

इंदौर के तुकोगंज इलाके में एमबीए छात्रा से होटल में बुलाकर रेप करने, फोटो वीडियो बनाने के बाद ब्लैकमेल कर अर्बाशन करवाकर चुप रहने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने आरोपी पर केस दर्ज किया है। आरोपी करीब डेढ़ साल से पीड़िता के साथ सबंध बना रहा था। जबकि दो साल पहले उसकी इंस्ट्राग्राम से पीड़िता से पहचान हुई। 

तुकोगंज टीआई जितेन्द्र यादव ने बताया कि 26 साल की युवती से रेप करने उसे वीडियो,फोटो वायरल करने के नाम पर धमकी देने और शादी से इंकार करने के मामले में पुलिस ने योगेश पुत्र सतीश चिता निवासी फतेहपुर राजस्थान पर 376, 376 2 एन, 506 आईपीसी की धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। वह स्टेटे बैक में कर्मचारी है

पीड़िता ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि वह एमबीए की स्टूडेंट है। 2022 में उसकी पहचान योगेश से इंस्ट्राग्राम पर हुई। दोनो की व्हाटएप और फोन पर बात होने लगी। योगेश ने बताया कि उसे बात करना अच्छा लगता है। करीब बात होते हुए चार से पांच माह बीते थे तब योगेश ने कहां कि तुम अच्छी लगती हो। वह मिलने इंदौर आ रहा है। 1 अप्रैल 2023 को वह इंदौर आया। साउथ तुकोगंज इलाके में होटल कंचन में रूका। यहां मिलने बुलाया और यहां बातचीत के दौरान जबदस्ती की। उसे रोका तो कहां कि शादी करना है तो यह सब चलता है। इस दौरान योगेश ने कुछ फोटो और वीडियो बनाए। इस बात का विरोध किया।लेकिन योगेश ने हाथ में मोबाइल नही दिया। इसके बाद कई बार इंदौर आया। यहां होटलो में रूकता और मिलने बुलाता। इसी दौरान वह वीडियो ओर फोटो का हवाला देते हुए सबंध बनाने की जिद करता। 

गर्भवती हुई तो अर्बाशन करवा दिया

छात्रा ने कहां कि योगेश द्वारा की जाने वाली जबदस्ती के चलते वह गर्भवती हो गई। यह बात उसे बताई तो कहने लगा कि अबार्शन करवा लो। इसके कुछ समय बाद शादी कर लेगे। 4 जून 2024 को उसने दवाई दी। जिससे गर्भ गिर गया। आखिरी बार योगेश ने 22 जून 2024 को विजयनगर की होटल वॉव में आकर संबध बताए। यहां उससे बात की अब तो अबार्शन भी हो गया। शादी कर लेते है। तो उसने बाद का कहकर टाल दिया। 

शादी की जानकारी लगी तो कहां चुप रहने की दी धमकी

युवती ने बताया कि कुछ दिन पहले उसे जानकारी लगी कि योगेश ने शादी का झूठा वादा किया है। जिसमें वह किसी अन्य लड़की से संपर्क में है ओर उससे शादी कर रहा है। इस दौरान योगेश ने चुप रहने की बात कही। 14 नवंबर को योगेश से बात की कहां कि उसके परिजन से बात कर ले। तब योगेश ने साफ मना कर दिया। उसने कहां कि अगर वह किसी को यह बात बताएगी या परिवार से संपर्क करेगी तो उसके फोटो वीडियो वायरल कर देगा। इसके बाद परिवार से बात की। तब योगेश को लेकर अफसरो तक शिकायत की।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow