सिरोंज वन विभाग ने यूकेलिप्टस का अवैध परिवहन करते हुए ट्रक को पकड़ा
वन विभाग की टीम की कार्रवाई

वन विभाग ने यूकेलिप्टस का अवैध परिवहन करते हुए ट्रक को पकड़ा
सिरोंज (प्रदीप कुमार प्रजापति) केलिप्टस के पेड़ का अवैध परिवहन करते हुए एक ट्रक को रविवार-सोमवार की रात में वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। रेंजर देवेश गौतम जानकारी मिली थी कि अवैध लकड़ी से भरा हुआ एक ट्रक कुरवाई मार्ग से सिरोंज की तरफ आ रहा है। रेंजर तुरंत ही अपनी टीम को लेकर कुरवाई रोड पर पहुंचे। यहां उन्होंने कुरवाई तरफ से आ रहे ट्रक को पकड़ लिया। जांच की तो ट्रक में यूकेलिप्टस के पेड़ भरे हुए थे। पूछताछ करने पर ट्रक चालक न तो लकड़ी से जुड़ी जानकारी दे सका और न ही दस्तावेज बता सका। रेंजर लकड़ी से भरे ट्रक को जब्त कर कार्यालय में ले आए। ट्रक चालक जगदीश मीना निवासी बरूंधन जिला बंूदी राजस्थान पर वन अपराध के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफतार किया गया। रेंजर देवेश गौतम ने बताया कि चालक ट्रक को सागर से राजस्थान लेकर जा रहा था। ट्रक मालिक कोटा का बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जब्त की गई लकड़ी की कीमत 2 लाख रूपए के आसपास है।
What's Your Reaction?






