इंदौर वन विभाग के डीएफओ ने फांसी लगाकर करी आत्महत्या.
सरकारी बंगले पर करी आत्महत्या

इंदौर वन विभाग के डीएफओ ने फांसी लगाकर करी आत्महत्या
इंदौर वन विभाग के डीएफओ महिंद्रा सोलंकी ने अपने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली प्राप्त घटना की जानकारी प्राप्त होने के बाद पलासिया पुलिस मौके पर और मामले की जांच प्रारंभ कर दी है
मीटिंग में शामिल नहीं हुए और अपने बंगले पर ही थे डीएफओ
पुलिस के अनुसार आज दोपहर से महेंद्र सिंह सोलंकी अपने घर पर ही थे और अपनी तबीयत का हवाला देकर मीटिंग में शामिल नहीं हुए थे लगभग दोपहर 1:00 के आसपास आराम करने अपने कक्ष में गए थे साथ में रहने वाले माता-पिता ने कुछ देर बाद नौकर को देखने का कहा तो आवाज देने पर कोई रिस्पांस नहीं मिला तो नौकर वापस लौटाया फिर कुछ देर बाद नौकर वापस गयाआवाज़ दी तो रिस्पांस नहीं मिला जिससे उसे शंका हुई तो दरवाजा तोड़ा गया
माता-पिता और पत्नी के साथ रहते थे
डीएफओ महेंद्र सिंह सोलंकी खरगोन जिले के रहने वाले थे और अपनी पत्नी और माता-पिता के साथ सरकारी बंगले पर रहते थे पत्नी को समय पहले ही खरगोन गई हुई थी वही माता-पिता घटना के समय बंगले पर थे महेंद्र सिंह सोलंकी की एक बेटी और बेटा है बेटी एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है
घटना का कारण स्पष्ट नहीं
पुलिस के अनुसार घटना का कारण अभी फिलहाल स्पष्ट नहीं है मार्ग काम किया है और मामले की जांच की जा रही है
What's Your Reaction?






