धरमपूरी पुल पार करते समय नदी में बहे युवक का शव नर्मदा नदी में मिला
नर्मदा नदी में मिला युवक का शव

धरमपूरी पुल पार करते समय नदी मे बहे युवक का शव नर्मदा नदी में मिला
धरमपुरी (कमलेश भवरे ) शनिवार रात को खुजावा धरमपुरी खुज नदी का पुल पार करते समय पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हुए युवक भूपेंद्र पिता भूरे सिंह तोमर का शव तीन बाद खुजावा गोशाला के पास नर्मदा नदी में मिला। उक्त शव को पानी से बाहर निकालने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया गया जहां पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा। इस दौरान पुलिस के साथ लोगो की भीड़ लग गई है। बता दें कि 28 वर्षीय युवक भूपेंद्र पिता भूरे सिंह तोमर खुज नदी का पुल पार कर अपने घर जा था इस दौरान पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गया घटना के बाद से युवक की लगातार सर्चिंग की जा रही थी और आज मंगलवार सुबह युवक का शव मिल गया।
*✍️ कमलेश भवरें, पत्रकार धरमपुरी (धार)*
What's Your Reaction?






