पानसेमल पुलिस की त्वरित कार्रवाई, नकबजनी के दो आरोपी इंदौर से गिरफ्तार

May 21, 2025 - 18:07
 0
पानसेमल पुलिस की त्वरित कार्रवाई, नकबजनी के दो आरोपी इंदौर से गिरफ्तार

पानसेमल:- थाना पानसेमल पुलिस ने नकबजनी के एक मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। मामला 5 मार्च 2025 का है, जब फरियादी हर्षल पिता ईश्वर, निवासी दोंदवाडा, ने थाना पानसेमल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनके बाजार जाने के दौरान अज्ञात व्यक्ति ने उनके घर की अलमारी से 6000 नगद चोरी कर लिए।

इंदौर से दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने प्रकरण क्रमांक 60/2025 धारा 331(3), 305(ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की। पुलिस अधीक्षक श्री जगदीश डावर एवं एसडीओपी राजपुर श्री आयुष अलावा के मार्गदर्शन में थाना पानसेमल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम साहिद पिता मोहम्मद सब्बीर खान (उम्र 45 वर्ष, निवासी चंदन नगर, इंदौर) और मोहम्मद सकील पिता मोहम्मद इस्माईल (उम्र 46 वर्ष, निवासी सदर बाजार, इंदौर) हैं।पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। इसके पश्चात उन्हें माननीय न्यायालय (JMFC) खेतिया में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें केन्द्रीय जेल बड़वानी भेज दिया गया।

इन पुलिस कर्मियों की रही सरहनी भूमिका

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी श्री मंशाराम वगेन, उप निरीक्षक जगदीश भालसे, प्रधान आरक्षक सज्जन सिंह खरत एवं आरक्षक विशाल पाटिल की सराहनीय भूमिका रही।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow