सेंधवा गो वंश का अवैध परिवहन करते ट्रक जप्त 55 गोवंश छुड़वाए
ठूस ठूस कर भरे थे गोवंश

अवैध गोवंश का परिवहन करते ट्रक जप्त 55 गोवंश छुड़वाए 6 गिरफ्तार
सेंधवा (विजय शर्मा)ग्रामीण पुलिस ने महाराष्ट्र की ओर जा रहे गो वंश से भरे ट्रक को गुरुवार दोपहर 3 से 4 के दरमियान एबी रोड पर गवाड़ी पेट्रोल पम्प के पास पकड़ लिया । जिंसमे ठूस ठूस कर 50 से अधिक गो वंश भरे थे , जो महाराष्ट्र की जा रहे थे । पुलिस ने चालक सहित 6 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है । 3 आरोपी ट्रक के आगे आगे एक।कार में चल रहे थे , 3 आरोपी ट्रक में सवार थे ।
मुखबिर से मिली सूचना के बाद पीछा कर पकड़ा ट्रक
ग्रामीण थाने से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक अवेध रूप से गो वंश भरकर इंदौर की ओर से महाराष्ट्र की और जा रहा है ,जिसके आगे आगे एक मारुति कार भी ट्रक के आगे आगे चल रही है । ट्रक में बड़ी मात्रा में गो वंश भरे है जिस पर पुलिस ने सूचना के आधार पर जामली टोल से बताए गए ट्रक ओर कार का पीछा किया , ओर गवाड़ी में पेट्रोल पंप के पास उसे पकड़ लिया ,ट्रक क्रमांक RJ GC 7788 जिंसमे 55 गो वंश ठूस ठूस कर भरे थे जिनमे 2 गो वंश मृत पाए गए। पुलिस ने ट्रक को वासवी ग्राम स्थित गो शाला में खाली करवाया है , खबर लिखे जाने तक 55 से गो वंश की गिनती हो चुकी थी ,ट्रक ओर कार में सवार आरोपीयो सतनाम पिता साकिर सारंगपुर जिला राजगढ़ ,बहादर पिता समीर खान सारंगपुर जिला राजगढ़ ,राजा पिता हुसैन ,वकील पिता अजीज ,राजू पिता हुलसिंह ,शहजाद पिता पन्ना खां निवासी सारंगपुर जिला राजगढ़ को पुलिस ने ट्रक के साथ गिरफ्तार किया है ।
What's Your Reaction?






