30 अप्रैल से पहले करवाएं ई-केवाईसी, ताकि योजनाओं का लाभ न रुके खाद्य आपूर्ति अधिकारी की अपील

Apr 17, 2025 - 17:07
 0
30 अप्रैल से पहले करवाएं ई-केवाईसी, ताकि योजनाओं का लाभ न रुके खाद्य आपूर्ति अधिकारी की अपील

अलीराजपुर:- जिले में 1 मई 2025 से स्मार्ट पीडीएस सिस्टम लागू होने जा रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी जीपी अग्रवाल ने सभी पात्र हितग्राहियों से 30 अप्रैल के पूर्व अपनी ई-केवाईसी पूरी करवाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी अपडेट न होने पर राशन वितरण में कठिनाई आ सकती है।

जिले में युद्धस्तर पर ई-केवाईसी का कार्य जारी है। सेल्समेन, पटवारी, रोजगार सहायक और ग्राम सचिवों की टीम गांव-गांव, फलिया-फलिया जाकर ऐसे हितग्राहियों से संपर्क कर रही है जिनकी ई-केवाईसी अब तक नहीं हो सकी है।

खाद्य आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि जो लोग मजदूरी या अन्य कार्यों के चलते मध्यप्रदेश से बाहर हैं, वे भी आसानी से अपने नजदीकी ऑनलाइन सुविधा केंद्र या दुकानों के माध्यम से ई-केवाईसी करवा सकते हैं। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि पहले जिन लोगों की फिंगरप्रिंट से केवाईसी नहीं हो पा रही थी, वे अब चेहरे की स्कैनिंग के जरिए भी ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं।

खाद्य विभाग की टीम अब तक लगभग 7000 हितग्राहियों की ई-केवाईसी पूरी कर चुकी है और यह अभियान तेजी से जारी है। अधिकारी ने जिलेवासियों से अपील की है कि समय रहते ई-केवाईसी करवा लें, ताकि शासन की योजनाओं का लाभ बिना किसी रुकावट के प्राप्त हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow