तहसील स्तरीय गोष्ठी में आगामी रथ यात्रा को लेकर हुई व्यापक चर्चा

May 19, 2025 - 19:23
 0
तहसील स्तरीय गोष्ठी में आगामी रथ यात्रा को लेकर हुई व्यापक चर्चा

सेगांव:- अखिल विश्व गायत्री परिवार, शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में सेगांव के श्रीराम मंदिर में तहसील स्तरीय गोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में तहसील व जिले के गायत्री परिजनों ने सहभागिता की और 2026 में होने जा रही माताजी की जन्मशताब्दी एवं अखंड दीप स्थापना के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में प्रस्तावित रथ यात्रा की तैयारी को लेकर विचार साझा किए।

कार्यक्रम की शुरुआत परिवाजक नंदकिशोर यादव की गुरुवंदना से हुई। इसके पश्चात तहसील संयोजक भंवरलाल चारण ने तहसील की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। पूर्व जिला संयोजक योगेश पाटीदार ने सत संकल्प पाठ का महत्व बताते हुए इसे जीवन में उतारने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि युग निर्माण से ही व्यक्ति निर्माण संभव है।

जिला संयोजक जोगीलाल मुजाल्दे ने कहा कि मातृशक्ति अखंड जन्मशताब्दी रथ यात्रा जल्द ही हमारे क्षेत्र में पहुंचेगी। ऐसे में हमें अभी से योजना बनाकर गांव-गांव तक गुरुदेव व माताजी के संदेश को पहुंचाने के लिए सक्रिय होना होगा। जिला समन्वयक ने उपस्थित सभी परिजनों को दायित्व निभाने का संकल्प दिलाया।

शिक्षा वेद के बीएस मंडलोई ने अधिक से अधिक विद्यालयों को भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में भाग लेने हेतु प्रेरित करने का आव्हान किया। वहीं, मुख्य प्रबंध ट्रस्टी महेश दसौंधी ने बताया कि गायत्री जयंती के अवसर पर प्रज्ञा भवन निर्माण का भूमिपूजन कर इसे अखंड दीप व माताजी की जन्मशताब्दी को समर्पित किया जाएगा। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।

गोष्ठी में भागीरथ मंडलोई, राजेंद्र मंडलोई, पड़ूं मंडलोई, बंसीलाल, के.सी. पाटीदार, सोहन पाटीदार, जेनू डावर, अजय मंडलोई, संतोष यादव, सुनील मंडलोई, चंदन मंडलोई, शांतिलाल चौहान, गिरीश पालीवाल, राजा यादव सहित महिला मंडल की सीमा मंडलोई, रीना पाटीदार, जमना चारण, शकुंतला मंडलोई, लीला भंवर, ममता मंडलोई समेत कई गायत्री परिजन उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow