बिजासन: ट्रक दुर्घटना का बहाना बना कर 31 टन गेहूं चोरी, सांगवी पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

बिजासन:- महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश सीमा पर स्थित ग्राम दहीवध के पास एक ट्रक दुर्घटना के बहाने 31,200 किलो गेहूं चोरी करने के आरोप में सांगवी पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 16 मई को सेंधवा निवासी व्यवसायी यश अनिल गोयल की शिकायत के आधार पर की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 29 अप्रैल को यश गोयल की गुरुकृपा एग्रोटेक कंपनी द्वारा 31,220 किलो गेहूं की खेप ट्रांसपोर्टर पवन जगदीश कुमावत की शिव कृपा रोड लाईन के माध्यम से सेंधवा से सन्सवाड़ी, पुणे के लिए रवाना की गई थी। ट्रक क्रमांक MH 18 BG 8833 में गेहूं लाद कर चालक राहुल जमरे को रवाना किया गया था।
2 मई की सुबह करीब 6:30 बजे, दहीवध गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 52 पर ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होने और स्थानीय लोगों द्वारा गेहूं लूटे जाने की जानकारी ट्रांसपोर्टर, वाहन मालिक और चालक ने गोयल को दी। लेकिन लगातार 15 दिनों तक गोयल द्वारा संपर्क करने के बावजूद जब संतोषजनक उत्तर नहीं मिला, तो उन्हें तीनों पर संदेह हुआ।
16 मई को यश गोयल ने सांगवी थाने में 936,600 रुपये मूल्य के 574 सफेद बोरियों में भरे गेहूं की चोरी की शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के अनुसार, पवन कुमावत (ट्रांसपोर्टर), आकाश बावीस्कर (वाहन मालिक) और राहुल जमरे (चालक) ने षड्यंत्रपूर्वक यह गेहूं चोरी किया।
पुलिस अधीक्षक ने करी थी विशेष टीम गठित
पुलिस अधीक्षक श्रीकांत धिवरे के मार्गदर्शन और सांगवी थाना प्रभारी जयपाल हिरे के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने संदेह के आधार पर आरोपियों को हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की। पूछताछ के दौरान तीनों ने गेहूं चोरी करने की बात कबूल की।
17 मई को दोपहर 2 बजे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उन्हें दो दिन की पुलिस कस्टडी में रिमांड पर भेजा गया।
तीनों आरोपियों
पवन जगदीश कुमावत (रहवासी शास्त्री कॉलोनी, सेंधवा)
आकाश बावीस्कर (रहवासी टैगोर स्कूल के पास, सेंधवा)
राहुल संतोष जमरे (रहवासी बोबलावाड़ी, राजपुर)
इन पुलिस कर्मियों के रही सरहनी भूमिका
इस सफल कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक किशोर काळे, एसडीओपी सुनील गोसावी, और सांगवी पुलिस थाने की टीम के जयपाल हिरे, सुनिल वसावे, संतोष पाटील, योगेश मोरे, संजय भोई, भुषण पाटील, चत्तरसिंग खसावद, सागर ठाकुर, राजु ढिसले, संदीप ठाकरे, कृष्णा पावरा और मनोज पाटील का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
What's Your Reaction?






