पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी पहुंचे भौंरा, यज्ञ की तैयारियों का लिया जायजा

आरोन:- गुना जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी ने शुक्रवार को आरोन से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम भौंरा में आयोजित होने वाले आगामी यज्ञ की तैयारियों का निरीक्षण किया।
एसपी सोनी ने यज्ञ स्थल पर पहुंचकर यज्ञशाला, भोगशाला, श्रद्धालुओं के लिए बनाए जा रहे पांडाल और ठहरने की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने आयोजन समिति के सदस्यों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य तैयारियों की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों और समिति को निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
गौरतलब है कि ग्राम भौंरा में होने वाला यह यज्ञ क्षेत्र में धार्मिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
एसपी का यह दौरा आयोजन की तैयारियों को सुचारू और प्रभावी रूप से सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
What's Your Reaction?






