सेंधवा: नवलपुरा ने जीता फाइनल मुकाबला
मिलन क्रिकेट क्लब नवलपुरा टूर्नामेंट 25 दिनों तक चला

सेंधवा:- टंट्या मामा जन्म जयंती के उपलक्ष्य में सेंधवा विधान सभा के ग्राम नवलपुरा में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। 25 दिन तक चले टूर्नामेंट में नवलपुरा की टीम ने फायनल मुकाबला जीता। विजेता टीम को भाजपा अजजा मोर्चे के जिला अध्यक्ष डा रैलाश सैनानी ने पुरुस्कृत किया।
सेंधवा विधानसभा सभा के नवलपुरा में मिलन क्रिकेट क्लब द्वारा टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट में 65 ग्राम पंचायत की टीमो ने हिस्सा लिया। 25 दिनों तक चले इस टूर्नामेंट का फायनल मुकाबला 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पर नवलपुरा और सालीटांडा के बीच हुआ जिसमें नवलपुरा ने जीत दर्ज की। उपविजेता के रूप में सालीटांडा को संतोष करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर ग्राम पंचायत बोरली की टीम रही। इस मुकाबले में विजेता टीम को भाजपा अजजा मोर्चे के जिला अध्यक्ष डा रैलाश सैनानी ने पुरुस्कृत किया। वही उपविजेता सालीटांडा की टीम को ग्राम पंचायत के सरपंच सिरला डावर के द्वारा पुरुस्कार दिया गया। टूर्नामेंट में तीसरे स्थान पर रही बोरली की टीम को पुरस्कार जनपद सदस्य दूरसिंह किराड़े के हाथो से दिया गया। 25 दिन तक चले इस टूर्नामेंट में आयोजन समिति के कार्य को मार्गदर्शक डा रैलाश सैनानी द्वारा काफी सराहा। डा रैलाश सैनानी ने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि स्वस्थ और चुस्त रहने के लिए खेलो का जीवन मे काफी महत्व है। प्रतिस्पर्धा से ही जीवन मे आगे बढ़ने का लक्ष्य और आसान होता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों और खेल प्रेमी जनता को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए इस तरह के आयोजनों को निरन्तर जारी रखने का सन्देश भी दिया।
What's Your Reaction?






