रीवा: पवन रेफ्रिजरेशन में छह महीने से चल रही थी चोरी, पुलिस ने मारा छापा

रीवा:- शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में स्थित पवन रेफ्रिजरेशन में बीते छह महीनों से लगातार चोरी की जा रही थी। इस चोरी में वहीं का कर्मचारी आलोक चतुर्वेदी, जो कई सालों से नौकरी कर रहा था, शामिल था। वह रेफ्रिजरेशन और फ्रिज चोरी कर महसाव निवासी गोलू चौरसिया को बेच रहा था। हाल ही में सत्या इलेक्ट्रॉनिक महसाव के संचालक रजनीश चौरसिया उर्फ गोलू मुन्नालाल चौरसिया के बेटे को इस चोरी की जानकारी मिली। इसके बाद पवन रेफ्रिजरेशन के मालिक पवन गुप्ता ने सिविल लाइन थाने में चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। थाना प्रभारी राकेश साहू और प्रधान आरक्षक शरद सिंह ने महसाव में छापा मारकर चोरी का सामान बरामद किया। कार्रवाई के दौरान लगभग 3 लाख रुपये का चोरी का माल बरामद किया गया। गोलू चौरसिया महसाव में दो दुकानें संचालित करता है और चोरी का सामान खरीदकर उसे बेचने का काम करता था। पुलिस जांच में यह भी सामने आ सकता है कि वह अन्य जिलों से भी चोरी का माल खरीदता था। पुलिस की इस कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनता ने प्रशंसा व्यक्त की है। अब जांच के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि गोलू चौरसिया ने किन-किन शहरों से चोरी का माल खरीदा और इस खेल से कितनी संपत्ति बनाई।
What's Your Reaction?






