बड़वानी खरगोन बुरहानपुर कलेक्टर बदले गए जानिए तीनों जिलों में कौन है नए कलेक्टर
बड़वानी बुरहानपुर खरगोन कलेक्टर का तबादला

बड़वानी में प्रशासनिक बदलाव: सुश्री गुंचा सनोबर बनीं नए कलेक्टर
मध्यप्रदेश में एक बड़े प्रशासनिक बदलाव के तहत 42 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं, जिसमें 12 जिलों के कलेक्टरों का भी स्थानांतरण हुआ है। इस बदलाव के तहत बड़वानी जिले के कलेक्टर के रूप में सुश्री गुंचा सनोबर की नियुक्ति की गई है। इससे पहले, वे ग्वालियर जिले में अपर आयुक्त, भू-अभिलेख एवं बंदोवस्त के पद पर कार्यरत थीं। अब उनकी जिम्मेदारी बड़वानी जिले की प्रशासनिक इकाइयों का संचालन और विकास योजनाओं के प्रभावी कार्यान्वयन की होगी।
इस प्रशासनिक फेरबदल में गुना, सीहोर, और सतना के कलेक्टरों को हटाया गया है, जबकि बड़वानी, टीकमगढ़, और रायसेन के कलेक्टरों का भी स्थानांतरण किया गया है। भव्या मित्तल को कलेक्टर खरगोन सदस्य बुरहानपुर कलेक्टर के रूप में हर्ष सिंह की पदस्थापना की गई है
What's Your Reaction?






