नर्सिंग डे पर गुना जिला अस्पताल में छात्रों ने किया रक्तदान, SDM और तहसीलदार रहे मौजूद

May 12, 2025 - 18:33
 0
नर्सिंग डे पर गुना जिला अस्पताल में छात्रों ने किया रक्तदान, SDM और तहसीलदार रहे मौजूद

गुना:- अंतरराष्ट्रीय नर्सिंग डे के अवसर पर गुना जिला अस्पताल की ब्लड बैंक में ओमकार कॉलेज के नर्सिंग छात्रों द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम में एसडीएम शिवानी पाठक और तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

छात्रों ने ओमकार कॉलेज के डायरेक्टर और स्टाफ की उपस्थिति में रक्तदान किया। एसडीएम शिवानी पाठक ने रक्तदान को जीवनदान बताते हुए कहा कि इससे जरूरतमंद लोगों की जान बचाई जा सकती है, खासकर थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे बच्चों के लिए यह अत्यंत जरूरी है। उन्होंने युवाओं से नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील भी की।

नर्सिंग डे पर आयोजित इस रक्तदान शिविर ने न सिर्फ जागरूकता का संदेश दिया, बल्कि समाज सेवा की भावना को भी मजबूत किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow