इंदौर -पाटनीपुरा से मालवा मिल तक पुल निर्माण से आवागमन होगा सुगम

May 22, 2025 - 14:05
 0
इंदौर -पाटनीपुरा से मालवा मिल तक पुल निर्माण से आवागमन होगा सुगम
इंदौर -पाटनीपुरा से मालवा मिल तक पुल निर्माण से आवागमन होगा सुगम

पाटनीपुरा से मालवा मिल तक पुल निर्माण से आवागमन होगा सुगम

 महापौर ने किया निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण

 इंदौर। नगर निगम द्वारा पाटनीपुरा से मालवा मिल चौराहा के मध्य एक नए पुल का निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है। आज प्रातःकाल माननीय महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव ने निर्माणाधीन पुल का स्थल निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता और प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर नगर निगम सभापति श्री मुन्ना लाल यादव, प्रभारी श्री राजेंद्र राठौर, क्षेत्रीय जोनल अधिकारी एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह पुल 30 मीटर चौड़ा और 18 मीटर लंबा होगा, जिसकी निर्माण लागत लगभग 6 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस पुल के निर्माण से पाटनीपुरा और मालवा मिल चौराहा के बीच यातायात अत्यधिक सुगम हो जाएगा, जिससे आमजन को काफी राहत मिलेगी।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निर्माण की गुणवत्ता, तकनीकी मानकों तथा सुरक्षा उपायों की बारीकी से समीक्षा की और संतोष व्यक्त किया कि कार्य निर्धारित समयसीमा के भीतर पूर्ण किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि नगर निगम नागरिकों की सुविधा को सर्वोपरि मानते हुए आधुनिक एवं तकनीकी अधोसंरचनाओं के विकास हेतु प्रतिबद्ध है। 

पुल निर्माण को इंदौर वासियों के लिए एक महत्वपूर्ण सौगात बताते हुए महापौर ने कहा कि यह परियोजना शहर की बढ़ती ट्रैफिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए एक अहम पहल है। निगम का उद्देश्य है कि सभी कार्य गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध तरीके से पूर्ण हों, ताकि नागरिकों को शीघ्र ही इनका लाभ मिल सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow