गुना: अंकित सोनी बने नए एसपी हनुमान जयंती पर हुए विवाद के बाद बदला गया पुलिस नेतृत्व

गुना:- जिले में हनुमान जयंती के दिन कर्नलगंज इलाके में हुए विवाद के एक सप्ताह बाद प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा का तबादला कर दिया गया है और उनकी जगह 2016 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी अंकित सोनी को गुना का नया एसपी नियुक्त किया गया है।
12 अप्रैल को हनुमान जयंती के अवसर पर कर्नलगंज क्षेत्र में शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के बीच विवाद हो गया था। देखते ही देखते मामला पथराव और हिंसा तक पहुँच गया। हालात संभालने के लिए पुलिस और प्रशासन को भारी फोर्स तैनात करनी पड़ी। इसके बावजूद कानून व्यवस्था पर सवाल उठे और अब प्रशासन ने जिले में नई कमान सौंपी है।
अंकित सोनी मध्यप्रदेश कैडर के 2016 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। वह अपने सख्त तेवर, अनुशासन और तेज कार्रवाई के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने नीमच, रतलाम और शिवपुरी जैसे जिलों में बतौर एसपी प्रभावशाली काम किया है।
What's Your Reaction?






