भोपाल सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी के प्रयासों से विधानसभा की चार सड़कों के निर्माण की मंजूरी
51 करोड़ 51 लख रुपए की राशि हुई स्वीकृत

सेंधवा विधायक श्री मोंटू सोलंकी के प्रयासों से विधानसभा में 4 सड़कों के निर्माण के लिए 51 करोड़ 51 लाख रुपये की मंजूरी
सेंधवा विधायक के लिए एक खुशी की बात है कि सेंधवा विधानसभा में हमने निरंतर प्रयास करके हमने हमारे विधानसभा में जो ज्यादा जरूरत थी हमने रोड की पुलिया निर्माण की मांग की थी जो इस बजट में हमारे विधानसभा के लिए 51 करोड़ 51 लाख रुपये की मंजूरी सड़क निर्माण के लिए हुवी मंजूरी। सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी ने मुख्यमंत्री मोहन यादव एवं वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा का पूरे सेंधवा विधानसभा की ओर से धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। सेंधवा विधानसभा में पहाड़ी इलाका है जो जहां रोड की सख्त जरूरत थी जो रूलिबड़ से हाथीबुढ़िया तक 12 कि.मी के लिए लागत 1620.00 लाख रुपए, की राशि स्वीकृति हुवी।
चिलारिया से पलासपानी तक 12 कि.मी के लिए लागत 1620.00 लाख रुपए की राशि स्वीकृति हुवी।
एक जो खुरमाबाद से नावनी तक 8.60 कि.मी की सड़क निर्माण के लिए काफी समय से मांग की गई थी जिसमें नावनी के ग्रामीण जनों ने 2018 और 2023 में विधानसभा चुनाव में बहिष्कार किया था। हम ने ग्रामीण जनों से बात कर जिसमें हमने हमारे टीम ने वहां पर लगातार रोड बनाने के लिए विभाग एवं मंत्रालय ,वरिष्ठ अधिकारी वरिष्ठ नेताओं से रिक्वेस्ट आवेदन निवेदन करके हमने जो मांग की थी अब जा कर सुनवाई हुई। जो खुरमाबाद से नावनी तक 8.60 कि.मी लागत 1161.00 लाख रुपए की राशि स्वीकृति हुवी।
सेंधवा वरला ब्रिज के पास सर्विस को निर्माण के लिए काफी दिनों से मांग की गई थी जो बरसात के समय में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था और गर्मी में धूल उड़ती है सर्विस रोड निर्माण के लिए लगभग 1 कि.मी लागत 750.00 लाख रुपए की राशि स्वीकृति हुवी।
ऐसे हमने काफी मुद्दों को लेकर याचिका लगाते रहे हमारी सरकार नहीं है लेकिन फिर भी हम लड़ते हैं संघर्ष करते हैं अब जाकर हमारे विधानसभा के लिए सौगात मिली है।
कुछ इस बजट में हमारे क्षेत्र में जो काम होना था जो नहीं हुआ उसके लिए भी हमने बजट में कटौती प्रस्ताव के माध्यम से बजट में शामिल करने के लिए माग की है जो पांजरिया से झिरीजामली से पाड़छा तक सड़क निर्माण, नकटीरानी में गोई नदी पर पुल निर्माण,
मटियामेल के निशानियापानी में पुलिया निर्माण,
सेंधवा विधानसभा में मेडिकल कॉलेज के लिए मांग की गई,
खेल की प्रतिभागिता बढ़ाने के लिए खेल अकादमी,
इस प्रकार से जो ज्यादा जरूरत है 12 काम की मांग की गई है।
हम और हमारी टीम विधानसभा के लिए कुछ करना पड़ेगा उसके लिए में संघर्ष करे।
सेंधवा विधानसभा के धवली में 50 बेड की मांग की गई थी इलाज अच्छा हो इलाज यही पर हो सके उसके लिए माग की गई थी उसकी स्वीकृति मिली है
जिस प्रकार से सरकार हमारे साथ भेदभाव हो रहा था जिसमें बीजेपी के विधायको को 15 करोड़ का काम दिया जा रहा था हमको नहीं दी जा रहा था। हम हमारे लिए थोड़ी मांग रहे थे हम हमारी सेंधवा विधानसभा की जनता के लिए मांग कर रहे थे उन्होंने नहीं दिया लेकिन जो अब हमें दिया है उसके लिए हमें सेंधवा विधानसभा की ओर से आभार व्यक्त करता हूं ।
मैं सेंधवा की जनता को विश्वास दिलाना चाहता हूं कि मैं आपका बेटा आपका भाई हूं मैं आपके लिए जो भी कर सकता हूं मैं हमेशा तत्पर खड़ा रहकर करता हूं
कहीं ना कहीं मैं जो काम करना चाहता हूं । हमारी सरकार नहीं होने के वजह से नहीं कर पा रहा हूं फिर भी मैं आपके लिए रात दिन मेहनत कर रहा हूं और ऐसी सौगाते लाऊंगा जिससे सेंधवा विधानसभा का विकास हो सके।
धन्यवाद।
What's Your Reaction?






