बड़वानी पुलिस को बड़ी सफलता, 24 घंटे में चोरी गया टाटा 407 वाहन बरामद, आरोपी गिरफ्तार

बड़वानी:- जिला पुलिस को वाहन चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। ठीकरी पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर चोरी गए टाटा 407 पीकअप वाहन को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ठीकरी निवासी सुखलाल ने पुलिस को रिपोर्ट दी थी कि 20 मार्च 2025 की रात करीब 9 बजे उसके दवाना रोड स्थित गैस गोडाउन से टाटा 407 पीकअप (MP46G1769) कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा ले गया। इस शिकायत पर थाना ठीकरी में अपराध क्रमांक 117/2025 धारा 305, 331(4) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई।
पुलिस अधीक्षक जगदीश डावर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल पाटीदार और अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बड़वानी दिनेश चौहान के निर्देशन में आरोपी और चोरी गए वाहन की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया।
ठीकरी पुलिस टीम ने CCTV फुटेज, मुखबिर तंत्र और साइबर सेल की मदद से गौरव तंवर (21 वर्ष), निवासी मान्धाता, जिला खंडवा को कतर गांव, जिला खरगोन के पास से गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से चोरी गया टाटा 407 वाहन भी बरामद कर लिया गया।
गिरफ्तारी के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस तत्परता से वाहन चोरी की घटनाओं पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।
What's Your Reaction?






