उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने मॉ चामुण्डा एवं मॉ तुलजा भवानी के दर्शन कर प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की
माताजी से प्रार्थना करता हूं कि सभी को सुखी और निरोगी रखें

देवास:- प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल शुक्रवार को देवास पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने टेकरी स्थित मॉ चामुण्डा एवं मॉ तुलजा भवानी के दर्शन कर विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।
पूजा-अर्चना के पश्चात उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा, मां तुलजा भवानी और मां चामुंडा के दरबार में आकर दर्शन करना स्वयं में सौभाग्य की बात है। मैं माताजी से प्रार्थना करता हूं कि सभी को सुखी और निरोगी रखें। माता जी की कृपा सभी नागरिकों पर बनी रहे और प्रदेश में विकास यात्रा सतत जारी रहे।
जिले में आगमन पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल का आत्मीय स्वागत किया और उन्हें माताजी की तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह, एएसपी श्री जयवीर सिंह भदौरिया, महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल, श्री रायसिंह सेंधव, श्री राजेश यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






