बड़वानी - कृषि विज्ञान केन्द्र की जिला कृषि मौसम इकाई ने दिया मौसम का अलर्ट

कृषि विज्ञान केन्द्र बड़वानी की जिला कृषि मौसम इकाई (दामू परियोजन) के अनुसार आगामी दिनों में बड़वानी जिले में 07/05/2025 से 11/05/2025 तक आसमान में हल्के मध्यम बादल रहने की सम्भावना है।
हवा में सापेक्ष आद्रता सुबह के समय 70 से 76% तथा दोपहर के समय 43 से 49 % रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री सेंटीग्रेट व न्यूनतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेंटीग्रेट के बीच रहने व 10 से 18 किलोमीटर प्रति घंटे से पश्चिमी दिशा की हवा चलने की संभावना है, एक पूर्व-पश्चिमी ट्रफ़ पूर्वोत्तर राजस्थान और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी मध्य प्रदेश से होते हुए उत्तर मध्य प्रदेश, उत्तरी छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल से होते हुए बांग्लादेश तक समुद्र तल से 0.9 किमी की ऊचाई पर विस्तृत है। जिसके कारण जिले में 7 से 11 मई 2025 तक जिले में गरज-चमक/ वज्रपात / सतही तेज हवाएं चलने (40-50 किलोमीटर/घंटा ) तक की हवाए चलने के साथ हल्की व तेज वर्षा होने की संभावना है |
किसानो को सलाह है कि - बेल वाली फसल, केले, गन्ना जैसी लंबी और कमजोर तने वाली फसलों को सहारा दें,ताकि वे न गिरें | गरज-चमक के दौरान खेतों में कार्य न करें; बिजली या तेज़ हवा के संकेत मिलते ही तुरंत सुरक्षित स्थान पर चले जाएँ | खेतों में पड़े फसलो के अवशेषों या घास में आग ना लगाए साथ ही फसल में किसी भी छिड़काव से बचें | खुले में रखी फसल को सुखाकर अति सीग्रह भंड़ारण करें।
What's Your Reaction?






