सेंधवा फरार शातिर बदमाश को पुलिस को पकड़ने में मिली सफलता
फरार आरोपी गिरफ्तार

सेंधवा थाना सेंधवा शहर की टीम द्वारा विगत 02 माह से फरार शातिर बदमाश शेरू जमरे को एक विशेष टीम गठित कर किया गिरफ्तार
महिला को जबरदस्ती बिठा कर ले गया था आरोपी
दिनांक 14.07.24 को फरियादीया ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि वझर निवासी शेरू जमरे मुझे राजकमल होटल सेंधवा से अपनी मोटर साइकिल पर जबरजस्ती बिठाकर ले गया तथा मेरे साथ गलत काम किया है बाद फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना सेंधवा शहर पर अपराध क्रमांक 278/24 धारा BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीर को देखते हुए विशेष टीम की गई थी गठित
शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार एवं एसडीओपी महोदय श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन में एक विशेष टीम गठित कर शातिर बदमाश शेरू जमरे की तलाश शुरू की गई थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा स्वयं टीम को लीड करते हुए आरोपी शेरू उर्फ शेरला पिता दरबार जमरे निवासी ग्राम वझर थाना निवाली के संबंध में जानकारी निकाली गई जिसमें पता चला की आरोपी शेरू के विरुद्ध हत्या तथा मारपीट के भी अपराध पंजीबद्ध होकर बहुत शातिर बदमाश है जो अभी बोरलाय अंजड़ तरफ रहता है तथा ट्रक चलाता है।
लगातार तलाश करने पर मिला आरोपी का सूराग
थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा गठित टीम को आरोपी की ठिकाने तथा गुजर बसर के बारे में बताया गया। टीम द्वारा लगातार आरोपी की तालाश करते आरोपी के ठिकाने पर पता चला की आरोपी बड़वानी वाले सेठ की आयसर वाहन पर ड्रायवरी करता है ।टीम द्वारा आरोपी के संबंध में जानकारी प्राप्त करते पता चला की आरोपी सेंधवा में कच्ची टाकीज के पास आयशर वाहन लेकर सर्फ खाली करने आया है जो सेंधवा बायपास पर खड़ा है बाद तत्काल टीम द्वारा पहुंचकर आरोपी को सेंधवा बायपास से गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल भी जप्त की गई है।
इन पुलिस कर्मियों के रहीम महत्वपूर्ण भूमिका
कार्यवाही टीम में निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन, SI अंकिता भुरिया, ASI संजय पाटीदार, आर.591 नीरज डांगरे, आर.373 नारायण पाटीदार, आर.69 रेवाराम, आर.584 रविंद्र, आर.585 प्रकाश तथा प्रआर.180 योगेश पाटिल सायबर, आर. मडिया डावर साइबर सेल बड़वानी एवं समस्त थाना स्टाफ की विशेष भूमिका रही।
What's Your Reaction?






