इंदौर शहर को बड़ी सौगात एलआईसी से नौलखा तक 60 मीटर चौड़ी होगा सड़क ट्रैफिक जाम से लोगों को मिलेगी राहत
नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में हुई बैठक

शहर के विकास में नई इबारत एलआईजी से नौलखा तक एबी रोड 60 मीटर चौड़ा होगा वर्तमान में बिकी कुक्कुट केंद्र की जमीन की राशि से खर्च होगा पैसा
इंदौर एलआईजी से नौलखा तक एबी रोड 60 मीटर चौड़ा होगा। कुक्कुट केंद्र की जमीन बेचने पर 50 फीसदी राशि शहर के विकास पर खर्च होगी। इससे मुख्य रूप से मास्टर प्लान की सड़क बनाई जाएगी। यह फैसले इंदौर स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड की एडवायजरी बोर्ड बैठक में हुए।
नगरी प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गी की अध्यक्षता में हुई बैठक
- नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की अध्यक्षता में हुई बैठक में महापौर पुष्यमित्र भार्गव, सांसद शंकर लालवानी, विधायक रमेश मेंदोला, गोलू शुक्ला, अक्षय बम, कलेक्टर आशीष सिंह, निगमायुक्त शिवम वर्मा, स्मार्ट सिटी सीईओ दिव्यांक सिंह मौजूद थे। बैठक में बताया कि एबी रोड पर दोनों साइड की प्रॉपर्टीज का सर्वे किया जा चुका है। 103 प्रॉपर्टी है, जहां 60 मीटर की चौड़ाई नहीं मिल रही है। इनमें से 10 प्रॉपर्टी में एमओएस है। वहीं दो प्रॉपर्टी ऐसी है, जहां दो से चार मीटर तक निर्माण है। मेडिकल कॉलेज, निगम की जमीन, पुलिस विभाग की जमीन आ रही है, जो सरकारी है। इसलिए उसे लेने में परेशानी नहीं जाएगी। इस सड़क का चौड़ीकरण निगम करेगा। सड़क की चौड़ाई बढ़ने से बॉटल नैक खत्म होगा। इससे ट्रैफिक जाम की समस्या खत्म होगी।
What's Your Reaction?






