इंदौर विश्व बैंक की टीम पहुंची इंदौर जानेगी कैसे हुआ शहर भिखारी मुक्त

तीन दिन तक चौराहा और मंदिरों और पुनर्वास केंद्रों का करेगी दौरा

May 6, 2025 - 13:12
 0
इंदौर विश्व बैंक की टीम पहुंची इंदौर  जानेगी कैसे हुआ शहर भिखारी मुक्त

फ्रांस और दिल्ली की दो महिला प्रतिनिधि पहुंची इंदौर3 दिन तक चौराहों-मंदिरों से लेकर पुनर्वास केन्द्र का करेंगी दौरा, उज्जैन भी जाएंगी विश्व बैंक की टीम जानेगी इंदौर को कैसे किया भिखारीमुक्त

इंदौर | स्वच्छता में तो इंदौर नम्बर वन है ही, वहीं अब भिखारियों से मुक्ति के मामले में भी इंदौर देश में नम्बर वन हो गया है । यही कारण है कि विश्व बैंक की टीम स्माइल प्रोजेक्ट के तहत किस तरह इंदौर को भिखारियों से मुक्ति दिलाई गई उसका अध्ययन करने आई है। फांस और दिल्ली की प्रतिनिधि इंदौर पहुँची और तीन दिनों तक भिखारीमुक्त अभियान से जुड़े सभी कार्यक्रमों को देखेगी इंदौर के अलावा उज्जैन दौरा भी रहेगा, क्योंकि प्रशासन ने बड़ी संख्या में इंदौर के भिखारियों को उज्जैन के सेवाधाम में भिजवाया था। 

कलेक्टर आशीष सिंह ने इंदौर को भिखारीमुक्त बनाने की बागडोर संभाली और यह आदेश भी जारी किया कि अगर भीख दी तो देने वाले के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी और ऐसे कुछ लोगों को भीख देना महंगा भी पड़ा, जब उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई। इस तरह का आदेश जारी करने वाला इंदौर भी पहला शहर बना। वहीं कलेक्टर ने चौराहों, मंदिरों, बाजारों में भीख मांगने वालों की धरपकड़ करवाई और इलाज, पुनर्वास के अलावा उन्हें उज्जैन के सेवाधाम में भी भेजा गया। हालांकि कुछ भिखारी अब भी चौराहों या मंदिरों के आसपास दिखते हैं । 

दूसरी तरफ संस्था प्रवेश, जिसने इंदौर को भिखारियों से मुक्त कराने, उनके पुनर्वास से लेकर इलाज सहित अन्य अभियानों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उसे विश्व बैंक की टीम ने चुना है और संस्था प्रमुख की रुपाली जैन को इंदौर उज्जैन के लिए नोडल ऑफिसर बनाया गया है। विश्व बैंक की टीम तीन दिनों तक इंदौर भिखारियों से कैसे मुक्त हुआ इसका अध्ययन कर अपनी रिपोर्ट पीएमओ कार्यालय को सौंपेगी, ताकि देशभर में इस तरह का स्माइल प्रोजेक्ट शुरू किया जा सके। मंदिर, चौराहों, पुनर्वास केन्द्र का दौरा फ्रांस से आईं मिस बैनेटिक्ट और दिल्ली से आईं सुमिता चौपड़ा कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow