कामधेनु गौशाला सेगांव में गोबर खाद की नीलामी, 1 लाख 41 हजार में हुई बिक्री

सेगांव:- नगर की देवी श्री लालबाई-फूलबाई माताजी मंदिर परिसर स्थित कामधेनु गौशाला सेगांव में गोबर खाद की नीलामी का आयोजन किया गया। यह नीलामी गौशाला अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह मंडलोई की अध्यक्षता और उपाध्यक्ष मुकेश पटेल द्वारा समिति की नियम एवं शर्तों के अनुसार सम्पन्न कराई गई।
नीलामी प्रक्रिया में स्थानीय किसान महेश पटेल, सुनील मंडलोई, सत्येन्द्र मंडलोई, रूपेन्द्र मंडलोई, भागीरथ मंडलोई, नारायण मंडलोई, मनीष यादव और कड़वा मंडलोई ने भाग लिया। बोली में भागीरथ मंडलोई ने 1,31,000 रुपये, सत्येन्द्र मंडलोई ने 1,38,000 रुपये की पेशकश की, जबकि सबसे अधिक 1,41,000 रुपये की बोली सुनील मंडलोई ने लगाई। सर्वसम्मति से गोबर खाद उन्हें दे दी गई।
इस अवसर पर मनोहर मंडलोई, कड़वा यादव, वीरेंद्र यादव, शांतिलाल धनगर, संतोष धनगर, गौसेवक कलसिंग सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






