सेंधवा नगर पालिका उपाध्यक्ष ने किया नगर पालिका का औचक निरीक्षण मचा हड़काम

Sendhwa

Aug 2, 2024 - 22:19
 0
सेंधवा नगर पालिका उपाध्यक्ष ने किया नगर पालिका का औचक निरीक्षण मचा हड़काम

सेंधवा नगर पालिका उपाध्यक्ष ने किया  नगर पालिका का ओचक निरिक्षण मचा हड़काम 

सेंधवा =नपा से प्राप्त जानकारी के अनुसार नपा कार्यालीन समय शासन के निर्देशानुसार सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे का होकर आधे घंटे का लंच ब्रेक निर्धारित है । इसी को लेकर शुक्रवार को नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने सुबह 10 बजे नपा कार्यालय का ओचक निरीक्षण किया गया । उन्होंने पाया की कर्मचारी निर्धारित समय पर अपनी टेबल पर उपस्थित नही है वे आधे घंटे तक नपा कर्मचारियों नही आए तो उन्होंने सीएमओ मधु चौधरी से चर्चा कर देरी से आने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने करने को कहा गया । 

 शासन  द्वारा सुबह 10 से शाम का 6:00 बजे तक समय किया गया है निर्धारित 

नपा उपाध्यक्ष मोहन जोशी ने बताया की जब शासन द्वारा सुबह 10 से 6 बजे तक का समय निर्धारित किया गया है । इसकी सूचना सभी कर्मचारियों को दिए जाने के बाद भी कर्मचारी समय पर कार्यालय नही आना अवैधानिक है । जनता अपनी समस्या लेकर एनपीए कार्यालय पर आती है ओर कर्मचारी टेबल पर नही मिले यह अच्छी बात नही है । अगली बार समय पर नहीं आने पर सीएमओ कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें ।

 27 कर्मचारियों को  जारी किया गया कारण बताओं नोटिस 

नपा उपाध्यक्ष जोशी के निर्देश पर सीएमओ चौधरी ने 27 कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया । नोटिस में बताया गया की सीएमओ के हस्ताक्षर व नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव के द्वारा आपको निर्धारित समय पर कार्यालय में आने के संबंध में लिखित व मौखिक आदेश पारित किया गया था । प्राय आप समय पर कार्यालय नही आकार आप आदि हो गए है । उपाध्यक्ष जोशी के निरीक्षण के दौरान आप कार्यालय पर अनुपस्थित पाए गए है । आपको यह हिदायत दी जाती है की आगे से आप निर्धारित समय पर कार्यालय में उपस्थित रहे। साथ ही कारण बताओ नोटिस के तहत मेरे समक्ष उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करें अन्यथा आपके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जावेगी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow