महामानव टंट्या भील की गाथा स्थापना कार्यक्रम का भूमि पूजन संपन्न

Dec 29, 2024 - 20:09
 0
महामानव टंट्या भील की गाथा स्थापना कार्यक्रम का भूमि पूजन संपन्न

सेंधवा:- शाहपुरा में 26 जनवरी को महामानव टंट्या भील जयंती के अवसर पर उनकी गाथा (मूर्ति) की स्थापना हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर ग्राम के आदिवासी समाज के विभिन्न सामाजिक संगठनों, वरिष्ठ जनों, बुद्धिजीवियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में सामूहिक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस और महामानव टंट्या भील जयंती के अवसर पर गाथा स्थापना का आयोजन किया जाएगा। यह स्थापना आदिवासी समाज की परंपराओं के अनुसार की जाएगी। साथ ही, इस विशेष आयोजन के लिए सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

गाथा स्थापना स्थल का भूमि पूजन क्षेत्रीय विधायक श्री मोंटू सोलंकी, वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता श्री गजानंद ब्राह्मने, जनपद उपाध्यक्ष श्री सीताराम बर्डे, जनपद सदस्य श्री मांगीलाल जाधव, ग्राम सरपंच श्री रमेश किराड़े और अन्य वरिष्ठजनों के करकमलों द्वारा किया गया। इसके साथ ही, आयोजन स्थल का निरीक्षण कर इसे चिन्हित किया गया।

सामाजिक भागीदारी और आयोजन की रूपरेखा

सामाजिक बैठक में उपस्थित ग्रामवासी और कार्यकर्ताओं ने इस विशेष आयोजन को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारी ली। आयोजन के प्रचार-प्रसार और सफलता के लिए आयोजन समिति का गठन भी किया गया।

विशेष उपस्थिति

इस अवसर पर सेंधवा विधायक श्री मोंटू सोलंकी, गजानंद ब्राह्मने, शाहपुरा सरपंच श्री रमेश किराड़े, राजेश कन्नौजे, गेंदराम डावर, भुवन सिंह जाधव, मुकेश पटेल, भावेश खरत और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ बड़वानी, खरगोन, और महाराष्ट्र से आए सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

महामानव टंट्या भील की गाथा स्थापना का यह आयोजन समाज को उनकी वीरता और बलिदान की प्रेरणा देता है और आदिवासी समाज के लिए गर्व का प्रतीक है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow