पीथमपुर: हजारों का इनामी बदमाश गिरफ्तार पुलिस को मिली बड़ी सफलता

पीथमपुर:- औद्योगिक क्षेत्र थाना सेक्टर-1 पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए हजारों रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी ओमप्रकाश अहीर ने बताया कि पुलिस टीम ने 20 अक्टूबर को सघन वाहन चेकिंग के दौरान आरोपी नितेश मुकाती और राजेश चौहान को 8 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया था। बरामद गांजे की कीमत 1.60 लाख रुपये आंकी गई थी। इस दौरान मामले का मास्टरमाइंड रवि रावत मौके से फरार हो गया था, जिसके बाद पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
पुलिस ने बीती रात मनाल होटल के सामने बस स्टैंड से फरार आरोपी रवि उर्फ गणपत रावत उम्र 23 वर्ष, निवासी करोंदिया मोटा, धरमपुरी को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
What's Your Reaction?






