सतवास 3 करोड़ की लागत से ग्रामीणों ने निर्मित किया द्वारकाधीश का भव्य मंदिर

पूरे गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया

Feb 8, 2025 - 12:45
 0
सतवास 3 करोड़ की लागत से ग्रामीणों ने निर्मित किया  द्वारकाधीश का भव्य मंदिर

सतवास ग्राम वासीयो द्वारा 3 करोड की लागत से निर्मित किया गया द्वारकाधीश मंदिर 

देवास (एल एन परमार) जिले के सतवास तहसील के ग्राम मोहाई जागीर में द्वारकाधीश मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जा रहा है। ग्रामवासियो द्वारा तकरीबन तीन करोड की लागत से यह विशाल मंदिर निर्मित किया गया है।प्राण प्रतिष्ठा समारोह व्याकरणाचार्य पंडित राजाराम पाठक के द्वारा कार्यक्रम संपन्न किया जा रहा है। क्षेत्रीय विधायक मुरली भंवरा वरिष्ठ भाजपा नेता पोपेन्द्र सिंह बग्गा नारायण व्यास ने भगवान के दर्शन कर पाठक जी का सम्मान किया। इस दौरान भाजपा नेता प्रदीप डाबी सहित बडी संख्या मे श्रृद्धालु उपस्थित रहे। प्राण प्रतिष्ठा समारोह मे प्रतिदिन भागवताचार्य मोनिका शर्मा के मुखारविंद से नानी बाई का मायरा भक्तो को श्रवण कराया जा रहा है। आयोजन मे लगंडी भजन, खाटू श्याम के भजन, सहित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ दोनों समय भंडारा भी आयोजित किया जा रहा है।संपूर्ण गांव को दुल्हन की तरह सजाया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow