बड़वानी पुलिस कर्मियों के हुए तबादले बिजासन चौकी प्रभारी बदले गए

पुलिस कर्मियों के हुए तबादले

Feb 8, 2025 - 13:55
 0
बड़वानी पुलिस कर्मियों के हुए तबादले बिजासन चौकी प्रभारी बदले गए

पुलिसकर्मियों के तबादले, एएसआई विनोद मीणा को मिली बिजासन चौकी की कमान, पाटील को पानसेमल थाने भेजा

सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नेशनल हाइवे पर स्थित बिजासन पुलिस चौकी की कमान अब एएसआई विनोद मीणा के हाथो में होगी। पुलिस अधिक्षक जगदीश डावर ने शुक्रवार रात 7 पुलिसकर्मियों की तबादला सूची जारी करी है। इसमें वर्तमान बिजासन चौकी प्रभारी एएसआई धनेश्वर पाटील का तबादला करते हुए उन्हें पुलिस थाना पानसेमल भेजा गया है। वही वरला थाना में पदस्थ एएसआई विनोद मीणा को बिजासन चौकी प्रभारी बनाया गया है।इसके अलावा ग्रामीण थाना अंतर्गत पुलिस चौकी चाचरिया पर पदस्थ एएसआई निर्भय सिंह पटेल को कोतवाली थाना बड़वानी भेजा गया है। इसी तरह तबादला सूची के अनुसार असरगजानंद चौहान को रक्षित केंद्र बड़वानी से थाना जुलवानिया, एएसआई विक्रम सिंह किराड़े को थाना जुलवानिया से थाना खेतिया, एसआई सीताराम भटनागर को थाना खेतिया से थाना जुलवानिया और एसआई रमेशचंद्र चौहान को थाना सिलावद से थाना जुलवानिया भेजा गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow