भिलट बाबा का तीन दिवसीय पाटोउत्सव का हुआ समापन

Feb 17, 2025 - 19:33
 0
भिलट बाबा का तीन दिवसीय पाटोउत्सव का हुआ समापन

नांगलवाड़ी सतपुड़ा की सुरम्य वादीयो में विराजित बाबा भिलटदेव का तीन दिवसी पाटोउत्सव 15 फरवरी शनिवार से 17 फरवरी सोमवार तक चल रहा था। जिसका समापन सोमवार दोपहर 1:00 बजे किया गया। प्रथम दिवस यजमान का प्रायश्चित कर्म एवं 10 विधि स्नान हुआ ।

द्वितीय दिवस बाबा भिलट देव का अभिषेक दुर्गा सप्तशती हवन किया गया तो तृतीय दिवस पूर्णाहुति पूजन एवं भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया। इस तीन दिवसीय पाटोउत्सव के यजमान कमलचंद कर्म गांव उबदी जिला खरगोन के निवासी थे ।इन तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन में आचार्य शास्त्री राजेश पाठक खातेगांव एवं भिलट देव शिखर धाम के मुख्य पुजारी राजेंद्र बाबा के साथ भिलटदेव सेवा समिति के सदस्य शामिल हुए थे।पूर्णवती के बाद भंडारा प्रसादी का आयोजन किया गया जिसको सैकड़ों की संख्या ने भक्तों ने ग्रहण कर पुण्य प्राप्त किया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow