खरगोन 84 शिवलिंग दर्शन पैदल यात्रा निकली श्रद्धालु में दिखा खासा उत्साह

खरगोन

Jul 28, 2024 - 21:36
 0

खरगोन में धूमधाम से निकली 84 शिवलिंग पैदल यात्रा  

-खरगोन में भी सावन के पवित्र माह में हर श्रद्धालु भगवान भोले की भक्ति में लीन नजर आ रहे है। सावन के माह में रविवार को हर साल की तरह इस साल भी भोले शंभू, भोलेनाथ के जयकारों के साथ 84 शिवलिंग दर्शन पैदल यात्रा निकाली गई। यह यात्रा खरगोन शहर के कुंदा नदी तट स्थित श्री बड़घाटेश्वर महादेव मंदिर में पूजन.अर्चन कर प्रारंभ हुई। जहां यात्रा पूरे खरगोन शहर के प्रमुख 84 शिव मंदिरों में पहुंची। जहां श्रद्धालुओ ने भगवान शिव का पवित्र जल से अभिषेक और पूजन किया।

 बड़ी संख्या में श्रद्धालु होते हैं शामिल 

 करीब 12 से 13 किलोमीटर की पैदल यात्रा में बड़ी संख्या में शिवभक्त और महिला श्रद्धालु शामिल हुई। इस दौरान महिलाएं भजन कीर्तन चल रही रही थी तो वही पुरुष श्रद्धालु भोले नाथ के जयकारे लगा रहे थे।

 सुख समृद्धि और अच्छी बारिश को लेकर निकालते हैं यात्रा

निमाड़ अंचल सहित देश प्रदेश में सुख शांति समृद्धि और अच्छी बारिश की कामना को लेकर पिछले 13 वर्षो से यह धार्मिक यात्रा निकाली जा रही है। करीब 12 घण्टे चली यात्रा के दौरान लगभग हर शिवालय पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा स्वागत एवं सेवा मंच लगाकर शिव भक्तों का स्वागत किया। यात्रा में शामिल आयोजक पंडित जगदीश ठक्कर और समिति के अध्यक्ष इंजीनियर नितिन मालवीय ने बताया कि बड़घाटेश्वर महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद ध्वज लेकर यात्रा का शुभारंभ किया गया। यात्रा विभिन्न मंदिरों में दर्शन करने के बाद रात्रि में भावसार मोहल्ला स्थित श्री सिध्दनाथ महादेव मंदिर में समापन होगा। आयोजक पंडित जगदीश ठक्कर का कहना है कि सावन माह में 84 शिवलिंग के दर्शन करने का बड़ा महत्व माना गया है। इसी के चलते शहर में 13 वर्षो से पैदल 84 शिवलिंग यात्रा निकाली जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow