कान्हा किसली में बाघिन की मौत......
मंडला (राहुल सिसोदिया) । विश्व विख्यात कान्हा टाइगर रिजर्व में एक मादा बाघिन की मौत का मामला सामने आया है। कान्हा टाइगर रिजर्व प्रबंधन की जानकारी अनुसार जिले के कान्हा टाइगर रिजर्व के किसली वन परिक्षेत्र के कक्ष क्रमांक 40 के चिमटा बीट में एक मादा बाघिन का शव मिला, जिसकी उम्र करीब 10 से 12 वर्ष बताई जा रही है। एनटीसीए नई दिल्ली एवं कार्यालय मुख्य वन्य जीव अभिरक्षक मध्यप्रदेश से जारी दिशा निर्देश के अनुसार त्वरित कार्यवाही करतें हुए स्थल को सुरक्षित किया गया, साथ ही बाघिन के पोस्टमार्टम हेतु तीन सदस्यीय पशु विशेषज्ञों की टीम गठित कर वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी पोस्टमार्टम किया गया। वही तीन सदस्यीय डॉक्टरों की टीम ने बताया उक्त बाघिन के सभी अंग सुरक्षित है। पोस्टमार्टम के बाद उक्त मादा बाघिन का शवदाह भस्मीकरण वरिष्ठ अधिकारी की निगरानी में किया गया।
What's Your Reaction?






