पति से 38 लाख की ठगी, पत्नी के साथी से 11 तोला सोना बरामद

जबलपुर:- जबलपुर के मदन महल थाना क्षेत्र के राइट टाउन में रहने वाले आदित्य मिश्रा को उनकी पत्नी पूजा मिश्रा और उसके मायके नरसिंहपुर के युवक आकाश नेमा ने 38 लाख रुपये की धोखाधड़ी में फंसा दिया। नौकरी दिलाने के नाम पर हुई इस ठगी के मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
मामले की जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी आकाश नेमा की रिमांड न्यायालय से मांगी। रिमांड पर मिलने के बाद पुलिस उसे नरसिंहपुर स्थित उसके गांव लेकर गई, जहां आरोपी के घर से 11 तोला सोना बरामद किया गया, जिसकी कीमत लगभग 8 लाख रुपये बताई जा रही है। वहीं, आरोपी द्वारा 290 ग्राम सोना एक फाइनेंस कंपनी में गिरवी रखे जाने की जानकारी भी सामने आई है। पुलिस ने इस सोने की जब्ती के लिए न्यायालय में रिपोर्ट पेश की है।
पीड़ित आदित्य मिश्रा की पत्नी पूजा मिश्रा नरसिंहपुर की रहने वाली है। उसने अपने साथी आकाश नेमा के साथ मिलकर आदित्य को पटवारी और शिक्षक की नौकरी दिलाने का झांसा दिया। 2021 में आकाश नेमा से मुलाकात कराने के बाद पूजा ने आदित्य को 38 लाख रुपये देने के लिए राजी कर लिया। चार साल बीतने के बावजूद जब नौकरी नहीं लगी, तो आदित्य को ठगी का एहसास हुआ और उसने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
इस दौरान पूजा मिश्रा अपने मायके चली गई। जब आदित्य ने अपने घर में रखे जेवरों की जांच की, तो वे नकली निकले। इस पर शक होने पर उसने अपनी पत्नी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई। जांच में पुलिस को पता चला कि यह पूरा षड्यंत्र पूजा मिश्रा और आकाश नेमा ने मिलकर रचा था।
फिलहाल, पुलिस ने आरोपी आकाश नेमा से 11 तोला सोना बरामद कर लिया है और बाकी 290 ग्राम सोने की जब्ती के लिए कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है। मामले की आगे जांच जारी है।
What's Your Reaction?






