भीलट देव तपोभूमि पर कैलाश यादव बने गवली समाज के प्रदेश अध्यक्ष

सेगांव:- श्री संत सिंगाजी गवली समाज संगठन की प्रदेश स्तरीय बैठक रविवार को भीलट देव तपोभूमि शिखर धाम नागलवाड़ी में आयोजित हुई। बैठक में सर्वसम्मति से कैलाश यादव (धामनोद) को गवली समाज का नया प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इससे पहले, समाज के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सखाराम यादव का तीन वर्षीय कार्यकाल पूर्ण हो चुका था। संगठन को प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए 28 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिन पर गहन विचार-विमर्श के बाद कैलाश यादव को यह जिम्मेदारी सौंपी गई।
प्रदेश स्तरीय इस बैठक में संत सिंगाजी गवली समाज संगठन के कार्यकारी पदाधिकारी, वरिष्ठ समाजसेवी एवं प्रदेशभर से समाजजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर नागलवाड़ी भीलट देव मंदिर के मुख्य पुजारी राजेंद्र बाबा, मंदिर समिति अध्यक्ष दिनेश यादव, समाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय पटेल, सखाराम यादव और बाबूलाल पटेल ने कैलाश यादव का पुष्पहारों से स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
What's Your Reaction?






