सेंधवा लोगों से पैसे लेकर रफू चक्कर हुए पूर्व बैंक कर्मचारी आरिफ बेग पर 25 हजार का नाम
सेंधवा पूर्व बैंक कर्मी आरिफ बेग पर 25 हजार का ईनाम

सेंधवा लोगो से पैसे लेकर फरार हुए पूर्व बैंक कर्मचारी आरिफ बेग पर पुलिस ने रखा 25 हजार का इनाम
सेंधवा लोगों से पैसा लेकर फरार हुए बैंक ऑफ़ इंडिया के पूर्व कर्मचारी आरिफ बेग पर पुलिस ने 25000 का इनाम घोषित किया है 2017 से फरार है आरिफ बेग लोगों से इन्वेस्टमेंट और शेयर मार्केट में पैसा लगाने का नाम पैसे लेकर हुआ था रफू चक्कर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास करने और 7 साल बीत जाने के बाद भी गिरफ्तार करने में नहीं मिल पाई सफलता
जानिए कौन है आरिफ बेग, कैसे करी लोगों से ठगी
आरिफ बेग अनकापल्ली टाउन विशाखापट्टनम रहने वाला था और सेंधवा बैंक ऑफ़ इंडिया में कर्मचारी के तौर पर पदस्थ था इस दौरान उसने सेंधवा शहर के लोगों से अपनी गुडविल बनाई सेंधवा में कई तरह के व्यापार व्यवसाय कंप्यूटर शॉप,वाई-फाई नेटवर्क शेयर मार्केटिंग आदि व्यवसाय मैं भी अपनी पेठ जमा ली थी इस दौरान बैंक से बने अपने संबंधों और व्यावसायिक संबंधों के बल पर लोगों के अलग-अलग इन्वेस्टमेंट के नाम पर और शेयर मार्केट नाम पर पैसे लेकर बैंक से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेकर 2017 से परिवार सहित रफू चक्कर हो गया था पुलिस द्वारा लगातार आरिफ बेग की तलाश की जा रही है लेकिन उसे को पकड़ने में सफलता नहीं मिल पाई
व्यवसाई ने करवाया था शहर थाने पर मामला दर्ज
इसके संबंध में शहर सेंधवा शहर थाने पर आरिफ बेग के खिलाफ प्रकरण भी दर्ज कराया गया था जिस पर पुलिस ने धारा 420 का प्रकरण भी दर्ज किया गया था
ठगी के बावजूद कई लोग नहीं आए सामने
वहीं शहर के लोगों का यह भी मानना था कि जिन लोगों ने प्रकरण दर्ज कराया है उससे कई गुना ज्यादा लोगों के साथ ठगी हुई है जिसमें शहर के नामचीन परिवार और नामचीन लोग भी आरिफ बेग का शिकार हुए लेकिन विभिन्न कारणों से उन्होंने प्रकरण दर्ज नहीं कराया ऐसा माना जाता है कि आरिफ बेग करोडो रुपये पर लेकर फरार हुआ है
आरिफ बेग कहां इसको लेकर अलग-अलग चर्चाएं
शहर में चर्चाओं के अनुसार ज्यादातर लोगों को मानना है कि अभी कोरबा छत्तीसगढ़ मैं शुरुआती दौर में रहा था वहीं कुछ लोग कहते हैं कि विशाखापट्टनम में ही कहीं वह रह रहा है वहीं कुछ लोगों को दवा है कि आरिफ विदेश मे रह रहा है
सूचना देने वाले का नाम रखा जाएगा गोपनीय
पुलिस द्वारा लगातार आरिफ बेग की तलाश की जा रही है लेकिन शायद आरिफ बेग का अब तक पुलिस पता लगाने में असफल रही फिलहाल आरिफ बैग पर ₹25000 का इनाम घोषित किया गया है पुलिस अधीक्षक करने से जारी प्रेस नोट के अनुसार आरिफ बेग की सूचना देने वाले व्यक्ति देता है तो उसका नाम भी गोपनीय रखा जाएगा और उक्त व्यक्ति को ₹25000 का नाम दिया जाएगा
What's Your Reaction?






