राष्ट्रीय सर्व बलाई समाज का प्रथम प्रादेशिक अधिवेशन 23 मार्च को देवास में

देवास:- राष्ट्रीय सर्व बलाई समाज का प्रथम प्रादेशिक अधिवेशन 23 मार्च, रविवार को देवास के विकास नगर स्थित आईटीआई ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर राष्ट्रीय सर्व बलाई समाज ने जवाहर नगर स्थित दिव्य सांई पैलेस पर प्रेसवार्ता का आयोजन किया। प्रेसवार्ता में समाज के अध्यक्ष मनीष सोलंकी ने बताया कि अधिवेशन का शुभारंभ प्रातः 10 बजे होगा।
अधिवेशन के मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि होंगे शामिल
इस अधिवेशन के मुख्य अतिथि आलोट विधायक एवं पूर्व सांसद डॉ. चिंतामणि मालवीय, तराना विधायक महेश परमार, घटिया विधायक सतीष मालवीय, आष्टा विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर, आगर विधायक मधु गेहलोत, खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे, मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री रोडमल राठौड़ और गुजराती बलाई समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बालूसिंह वाणिया होंगे।
इसके अलावा, विशिष्ट अतिथि के रूप में मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री बाबूलाल मालवीय, वरिष्ठ समाजसेवी राजेंद्र राधाकिशन मालवीय, इंदौर जिला पंचायत अध्यक्ष रीना मालवीय, खंडवा जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी वानखेडे, ओम मालवीय (आगर) और पूर्व विधायक (घटिया) रामलाल मालवीय भी उपस्थित रहेंगे।
मनीष सोलंकी ने कहा कि यह अधिवेशन बलाई समाज के लिए ऐतिहासिक होगा। समाज में क्षेत्रीयता के आधार पर मौजूद वर्गीकरण को समाप्त कर एकता को मजबूत करने के प्रयास पर विशेष जोर दिया जाएगा। अधिवेशन में विचार किया जाएगा कि बलाई समाज के लोग आपस में रिश्तेदारी करें, जिससे समाज का संख्याबल और पहचान मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि समाज में किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं है और सुख-दुख में सभी एकजुट होकर खड़े होते हैं।
महासचिव डॉ. मुन्ना सरकार ने बताया कि इस अधिवेशन में 11 सूत्रीय एजेंडा पर चर्चा की जाएगी। इस कार्यक्रम में प्रदेशभर के शहरों, कस्बों और गांवों से करीब 10 हजार से अधिक बलाई समाजजन हिस्सा लेंगे।
अधिवेशन के आयोजन के लिए संयोजक गोरधन देसाई, परामर्शदाता प्रो. बीएस मालवीय, गंगाराम मालवीय, कोषाध्यक्ष आत्माराम परिहार, समन्वयक मदनलाल जेठवा, मीडिया प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार राजेश मालवीय, प्रमोद डोंगलिया, राजेश गोंदिया, अरुण कश्यप, मदनलाल सोलंकी सहित अन्य पदाधिकारी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।
What's Your Reaction?






