भाजपा ने बड़वानी जिले के 17 मंडलों की कार्यसमिति घोषित की, कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर

बड़वानी:- भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अजय यादव ने जिले के 17 मंडलों की नवीन कार्यसमिति की घोषणा की है। इस कार्यसमिति का गठन प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा के निर्देशानुसार किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुनील भावसार ने बताया कि संभागीय प्रभारी राघवेंद्र गौतम, जिला संगठन प्रभारी नंदकिशोर पाटीदार और जिला अध्यक्ष अजय यादव की सहमति से जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों बड़वानी, राजपुर, सैंधवा और पानसेमल के अंतर्गत आने वाले करीब 17 मंडलों की कार्यसमिति घोषित की गई है।
जिला अध्यक्ष अजय यादव ने कहा कि प्रदेश संगठन के दिशा-निर्देशों के तहत स्थानीय संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के उद्देश्य से यह घोषणा की गई है। नई कार्यसमिति की घोषणा से मंडल स्तर पर कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है।
मंडल की नवगठित कार्यसमिति के पदाधिकारियों को जिले के वरिष्ठ नेताओं, जनप्रतिनिधियों, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
What's Your Reaction?






