सेंधवा बारद्वारी फिल्टर प्लांट के बांध के ऊपर से बह रहा पानी, नगर पालिका की टीम ने किया दौरा, सीएमओ ने कर्मचारियों को दिए निर्देश जनता से क्या करी अपील
सेंधवा नगर पालिका

सेंधवा बारद्वारी फिल्टर प्लांट के बांध के ऊपर से बह रहा पानी, नगर पालिका की टीम ने किया दौरा, सीएमओ ने कर्मचारियों को दिए निर्देश जनता से क्या करी अपील
सेंधवा -नगर पालिका से प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर में लगातार वर्षा होने से गोई नदी में बाढ आ जाने पर बारद्वारी स्थित फिल्टर प्लांट पर बने बांध के ऊपर से पानी बहने पर सीएमओ मधु चौधरी ने बांध व फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। इस दौरान नपा उपयंत्री सचिन अलूने, मयूर पाटिल, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल भी मौजूद थे।
सीएमओ ने कर्मचारियों को क्या दिए निर्देश
इस दौरान सीएमओ चौधरी ने फिल्टर प्लांट के प्रभारी कादिर मंसूरी को निर्देशित किया की वे नदी में वर्षा का पानी मठमेला आ रहा है पानी के फिल्टर का पूरा ध्यान देकर फिटकरी, विचलिन पावडर बराबर मात्रा में डालती रहना चाहिए पानी साफ व शुद्ध वितरित हो इसका पूरा ध्यान रखना है । कर्मचारियों ने बताया की नदी में बाढ आ जाने से बांध को बंद करने वाली लोहे की कुछ पिलेट बह गई । दूसरी ओर नगर में कुछ गलियों में ट्यूबवेल से भी पानी सप्लाय होता है । उन ट्यूबवेल के पानी का सैंपल भी जांच हेतु लेबोट्री में भेजकर पानी की जांच कराई गई है ।
पलसूद की घटना के बाद कलेक्टर के आदेशों का पालन करने के निर्देश
पलसूद में कुछ लोगो को उल्टी दस्त होने की खबर व बड़वानी कलेक्टर द्वारा वर्षाकाल के दौरान दोषित पानी व बाजार में होटल मे बिकने वाले खाद्य सामग्री पर ध्यान रखने के निर्देश दिए गए । इसके लिए सफाई निरीक्षक मोहन धामोने को निर्देशित किया गया । इसके साथ ही सीएमओ चौधरी ने नगर में व्यवसायिक रूप में उपयोग में आने वाले तलघर के जांच के निर्देश उपयंत्री अलूने को देकर वस्तुस्थित से अवगत कराने के निर्देश दिए
सीएमओ जनता से क्या करी अपील
जनता से अपील की है की नगर पालिका द्वारा पेयजल हेतु फिल्टर प्लांट पर फिटकरी, विचलिन पावडर डालकर पानी को फिल्टर कर पानी का सप्लाय किया जाता है । आप पानी का उपयोग साफ बर्तन में एकत्रित कर व वर्षाकाल में हो सके तो पानी को उबाल कर उपयोग करें ।
What's Your Reaction?






