झाबुआ मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा में दो सौ लोग हुए रवाना
झाबुआ मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा में दो सौ लोग हुए रवाना लोगो में दिखा उत्साह

झाबुआ मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा में दो सौ लोग हुए रवाना लोगो में दिखा उत्साह
झाबुआ (जावेद खान )मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना अंतर्गत झाबुआ सहित जिले से 200 तीर्थ यात्रियों का जत्था मथुरा वृंदावन की यात्रा के लिए मेघनगर रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ। कलेक्टर नेहा मीना के नेतृत्व और निर्देशानुसार जिला प्रशासन द्वारा नवाचार अपना कर प्रत्येक तीर्थ यात्री को एक बैग भेंट किया गया,जिस पर जिला प्रशासन झाबुआ अंकित होने से समस्त तीर्थ यात्रियों में समरसता और आपसी पहचान में आसानी होगी। साथ ही समस्त भाजपा कार्यकर्ताओं ने यात्रियों को शुभकामनाएं दी कि समस्त यात्री सकुशल रूप से यात्रा का आनंद लेकर तीर्थ यात्रा पूर्ण करें।
मेघनगर रेल्वे स्टेशन पर तीर्थ यात्रियों का स्वागत अनुसूचित जाति के प्रदेशअध्यक्ष कलसिंह भाबर द्वारा फीता काटकर यात्रियों को ट्रेन में बैठाया गया एवं हरी झंडी दिखाकर विदा किया गया तीर्थ यात्रियों के स्वागत सम्मान आदिवासी नृत्य एवं ढोल साथ किया गया।
What's Your Reaction?






