दिल्ली राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने उठाया सिकल सेल एनीमिया का मुद्दा पूछा इसके लिए क्या-क्या उपाय किए जा रहे हैं
राज्यसभा सांसद सुमर सिंह सोलंकी
दिल्ली राज्यसभा सांसद सुमेर सिंह सोलंकी ने उठाया सिकल सेल एनीमिया का मुद्दा पूछा इसके लिए क्या-क्या उपाय किए जा रहे हैं
*बड़वानी:-* संसद के बजट सत्र के दौरान मंगलवार को राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी ने प्रश्नकाल में सिकल सेल एनीमिया रोग के संबंध में किया सवाल। डॉ. सोलंकी ने पूछा कि सिकल सेल एनीमिया रोग से ग्रसित मेरे आदिवासी भाईयों और बहनों की सुविधा के लिए सरकार कौन-कौन से उपाय कर रही है
परिवार कल्याण राज्य मंत्री ने क्या दिया जवाब
?राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी के उक्त सवाल का जवाब देते हुए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बताया कि देश में ट्राइबल आबादी में सिकल सेल डिजीज पाई जाती है उसके मैनेजमेंट के लिए सबसे पहला कदम है स्क्रीनिंग करना ।।
7 करोड लोगों के स्क्रीनिंग का हमने लक्ष्य बनाया है 3 करोड़ 85 लाख से ज्यादा की स्क्रीनिंग हम कर चुके हैं 1 लाख 55 हजार से अधिक कंफर्म सिकल सेल पोजेटिव मरीज पाए गए हैं एक करोड़ 29 लाख से अधिक सिकल सेल कार्ड हम वितरित कर चुके हैं यह कार्ड किसी भी व्यक्ति का स्टेटस बताते हैं वह करियर है वह पोजेटिव है या वह नॉर्मल है उसके कार्ड के स्टेटस के हिसाब से अगर वह डिजीज है तो हम उसे ट्रीटमेंट पर डालते हैं ट्रीटमेंट के कई पक्ष है उसे ड्रग देने के साथ-साथ पूरे लाइफ स्टाइल मैनेजमेंट के बारे में उसे समझाना योगा के महत्व के बारे में समझाना प्री मैरिटल और प्रीकनसेप्शन काउंसलिंग करना प्रोस्पेक्टिव जो कपल है उनके जो चाइल्ड की क्या पॉसिबिलिटी है।
तो यह सारे प्रयास हम इनके मैनेजमेंट के लिए करते हैं और अभी हमें इसे जीवन भर चलाना पड़ता है और नियमित काउंसलिंग और फॉलोअप करते है हम पेशेंट को उसकी हर स्थिति में देखरेख करते हैं।।
What's Your Reaction?






