सेगांव: मंत्री विजय शाह के बयान पर कांग्रेस ने जताई कड़ी आपत्ति

सेगांव:- मध्य प्रदेश जनजाति कार्य मंत्री विजय शाह द्वारा कारगिल युद्ध की वीरांगना कर्नल सोफिया कुरैशी के संबंध में दिए गए कथित आपत्तिजनक बयान पर विवाद बढ़ता जा रहा है। इस पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मंडलोई ने कड़ी आपत्ति जताते हुए इसे भारतीय सेना और विशेष रूप से महिला सैन्य अधिकारियों का अपमान करार दिया है।
कांग्रेस ने इस बयान की निंदा करते हुए कहा कि मंत्री द्वारा कर्नल सोफिया कुरैशी के खिलाफ 'पाकिस्तानी आतंकवादियों की बहन' जैसे शब्दों का इस्तेमाल न केवल उनका, बल्कि पूरे भारतीय सेना का अपमान है।
ब्लॉक कांग्रेस ने महामहिम राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपते हुए मांग की है कि मंत्री विजय शाह के खिलाफ तत्काल कानूनी कार्यवाही की जाए। ज्ञापन में कहा गया है कि कर्नल सोफिया कुरैशी ने अपनी वीरता और साहस से 'ऑपरेशन सिंदूर' जैसे अभियानों में आतंकियों का खात्मा किया है और करोड़ों भारतीयों के दिलों को जीता है। ऐसे में उनके खिलाफ अपमानजनक शब्दों का प्रयोग अस्वीकार्य है।
इस दौरान जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पाटीदार, राकेश पटेल, दिनेश मुकाती, तारासिंह मुजाल्दे, कपिल पंवार, सुमित वर्मा, नजरमोहम्मद, जांफर खांन, सुनिल जमरे और संतोष टेलर भी मौजूद थे।
कांग्रेस का कहना है कि मंत्री का यह बयान करोड़ों देशवासियों की भावनाओं को ठेस पहुँचाने वाला है और इससे एक वीर महिला सैनिक का भी अपमान हुआ है। पार्टी ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है।
What's Your Reaction?






