जिला बड़वानी अंतर्गत विकासखंड सेंधवा में अल्पविराम परिचय कार्यशाला संपन्न

Dec 12, 2024 - 22:33
 0
जिला बड़वानी अंतर्गत विकासखंड सेंधवा में  अल्पविराम परिचय कार्यशाला संपन्न

तनावमुक्त होंगे और स्वयं को जानेंगे तो जीवन आनंदित होगा (आशीष SDM) 

सेंधवा:- कलेक्टर जिला बड़वानी के दिशा निर्देशन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के आदेश अनुसार, जिला नोडल अधिकारी आनंद विभाग के समन्वय तथा जिला संपर्क व्यक्ति, जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं मास्टर ट्रेनर्स के सहयोग से एसडीएम सभागार सेंधवा में ब्लॉक सेंधवा के शासकीय विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों के साथ सुबह 9:30 बजे से शाम 5:45 तक ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। 

कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के बाद सरस्वती वंदना श्रीमती सुनीता शुक्ला ने प्रस्तुत की । सभी प्रतिभागियों द्वारा प्राथना *हमको मन की शक्ति देना* सामूहिक रूप से की गई। सत्र का प्रारंभ प्रतिभागियों एवं टीम के परिचय साथ हुआ । उसके उपरांत जिला संपर्क व्यक्ति अनिल जोशी द्वारा आनंद विभाग का परिचय, वीडियो,अल्पविराम क्या है , आनंद की ओर ,जीवन की यात्रा कितनी छोटी है,

मास्टर ट्रेनर सुधा बाजपेई द्वारा जीवन का लेखा जोखा सत्र एवम फ्रीडम ग्लास लिया गया । 

सेंधवा के युवा आईएएस एसडीएम श्री आशीष ने उद्बोधन में कहा कि आनंद विभाग कर्मचारियों को तनाव मुक्त जीवन जीने, स्वयं से स्वयं की मुलाकात करने,सकारात्मक रहने के साथ साथ खुद की कमियों में सुधार की दिशा का मार्ग बताता है। यह बहुत उपयोगी है इस तरह के कार्यक्रम की नितांत आवश्यकता है। स्ट्रेस फ्री होंगे और स्वयं को जानेंगे तो हमारा जीवन आनंदमय रहेगा। 

 मास्टर ट्रेनर डॉ राम सहाय यादव ने 30 सेकेंड में ताली बजाने, हथेली में पेन रखकर उसका वजन महसूस करने, एवं जीवन में रिश्तों का महत्व बताते हुवे ,जीवन में परिवर्तन की कहानी वाल्मीकि दिखाई , जिससे प्रतिभागियों को बहुत उत्साह एवं प्रेरणा मिली। 

 सीसीडी के माध्यम से श्रीमती सुनीता काग ने जब अपनी दिशा और दशा बदलने की बात की तो प्रतिभागियों में बहुत गहरा प्रभाव दिखा जिसे उन्हें पहले कभी पता ही नहीं था।

आनंदम सहयोगी मनोज पाटिल, और रघुवीर सोलंकी ने कहा की हम ही अपने शत्रु और मित्र दोनों है और हम ही अपने स्वयं के संसार को बसाते हैं जो हमारे दुख या खुशी का कारण बनता है इस बात से प्रतिभागियों की आँखें नम हो गई और उन्होंने भी अपने अनुभव भी साझा किए । 

कार्यक्रम के फीडबैक में प्रतिभागियों ने कहा कि यह कार्यक्रम बहुत उपयोगी है। इस तरह का कार्यक्रम पहली बार उन्हें ज्वाइन करने का मौका मिला है जिसे वे आगे भी करना चाहेंगे। पहली बार खुद की तरफ देखने का पहचाने का अवसर अल्पविराम से ही उन्हें पता चला । इसलिए आज से हम अल्पविराम लेना शुरू करेंगे ताकि स्वयं से जुड़ सकें और अपने भीतर झांक सकें ,कमियों की पहचान कर सकें। 

सभी ने आनंद विभाग के कार्यों की बहुत प्रशंसा की एवं धन्यवाद भी दिया। 

अंत में आनंद विभाग से कैसे जुड़े अल्पविराम का विस्तार अपने जीवन में कैसे लाएं इसके बारे में विस्तार से बताते हुए सत्रों का समेकन श्री अनिल जोशी जिला संपर्क व्यक्ति आनंद विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्रम में सीईओ नानसिंग चौहान,beo श्री लोकेंद्र सोहनी,मंडल संयोजक श्री विनोद पाटीदार,आनंदम सहयोगी विजय पाटिल के साथ विभिन्न विभागों के प्रतिभागी उपस्थित हुवे।

 श्री मनोज पाटिल कार्यक्रम समन्वयक ने आनंद विभाग द्वारा आनंद शिवर में सम्मिलित होने के बारे में सभी को अवगत कराया गया ।  

एसडीएम सेंधवा श्री आशीष जी तथा सीईओ जनपद सेंधवा श्री नानसिंग जी,बीईओ लोकेंद्र सोहनी द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र का वितरण किया गया उसके उपरांत आनंदम सहयोगी श्री महेंद्र गोयल द्वारा आभार प्रकट कर कार्यक्रम का समापन किया गया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow