सेंधवा नगर को स्वच्छ और सुंदर बनाने की दिशा में बड़ी पहल, आधुनिक मशीनों से होगा कचरे का निपटान

सेंधवा:- स्वच्छता में अग्रणी बनाने और कचरे के निपटान के लिए नगर पालिका (नपा) द्वारा आधुनिक तकनीकों का उपयोग किया जा रहा है। बायपास स्थित जिनमाता मंदिर के पास बने ट्रेंचिंग ग्राउंड पर शुक्रवार को कचरा निपटान के लिए नई मशीन का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव ने मशीन का बटन दबाकर इसे नगर को समर्पित किया।
जैविक खाद और स्वच्छता को प्राथमिकता
नपा अध्यक्ष यादव ने कहा कि यह मशीन कचरे के निपटान के साथ-साथ जैविक खाद का उत्पादन करेगी, जो किसानों को बेचकर उपयोग में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए 5 नई कचरा गाड़ियां और एक नया फायर फाइटर भी खरीदा गया है।
पुराने कचरे का वैज्ञानिक निपटान
नगर से निकलने वाले कचरे को वैज्ञानिक तरीके से खत्म करने का कार्य ट्रेंचिंग ग्राउंड और नकटीरानी के पुराने कचरे से शुरू किया गया है। इस परियोजना के लिए स्वच्छ भारत मिशन के तहत केंद्र सरकार से राशि स्वीकृत हुई थी। डेढ़ साल पहले शुरू हुई टेंडर प्रक्रिया के बाद मशीनें लगाई गईं।
तीन प्रकार का मटेरियल होगा तैयार
भराव सामग्री: मिट्टी और गिट्टी युक्त मटेरियल, जो निर्माण कार्यों में उपयोग होगा।
ईंधन सामग्री: प्लास्टिक, कपड़े, और अन्य अपशिष्ट, जिसे सीमेंट फैक्ट्री में जलाने के लिए भेजा जाएगा।
जैविक खाद: मिट्टी से बनी खाद, जिसका परीक्षण करने के बाद किसानों को बेचा जाएगा।
शुभारंभ और उपस्थिति
मशीन के शुभारंभ अवसर पर नपा अध्यक्ष बसंती बाई यादव के साथ उपाध्यक्ष मोहन जोशी, पूर्व नपा अध्यक्ष अरुण चौधरी, प्रवक्ता सुनील अग्रवाल, नपा सीएमओ मधु चौधरी, और उपयंत्री विशाल जोशी उपस्थित थे। नारियल फोड़कर और पूजा कर मशीन का उद्घाटन किया गया।
What's Your Reaction?






