लोगों ने किया शहर बंद बदले में मिला दो से तीन महीने का आश्वासन
ट्रेन के ठहराव के लिए लोगों ने किया शहर बंद, बदले में मिला दो से तीन महीने का आश्वासन

शाहपुर:- व्यापारी संघ और रेल संघर्ष समिति ने ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर नगर बंद का आह्वान किया। पिछले 25 वर्षों से स्थानीय लोग बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर अंडमान एक्सप्रेस के ठहराव की मांग कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, चेन्नई से जम्मू तवी जाने वाली अंडमान एक्सप्रेस का ठहराव बरबतपुर रेलवे स्टेशन पर होने से क्षेत्रीय जनता को भोपाल और नागपुर जाने में सुविधा होगी।
इसके अलावा, लॉकडाउन के दौरान बंद हुई दादाधाम एक्सप्रेस और पंचवेली फास्ट पैसेंजर ट्रेन को फिर से शुरू करने की मांग भी की जा रही है। बरबतपुर रेलवे स्टेशन के पास स्थित चुराना फॉरेस्ट रिजर्व में देश और विदेश से बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं, जिससे ट्रेनों के ठहराव की आवश्यकता और बढ़ जाती है।
नगर बंद के दौरान व्यापारी और स्थानीय लोग श्री राम मंदिर चौक पर एकत्रित हुए और नगर के प्रमुख मार्गों से प्रदर्शन करते हुए बरबतपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। यहां पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया गया और समिति के सदस्यों ने अपनी मांगों को लेकर रेलवे अधिकारियों से चर्चा की। प्रदर्शन के दौरान नागरिकों ने स्टेशन परिसर में करीब एक घंटे तक धरना दिया और नारेबाजी की।
महिला-पुरुषों ने स्टेशन के सामने धरना देकर नागपुर मंडल के डीआरएम को मौके पर बुलाने की मांग की। धरना स्थल पर पहुंचे नागपुर मंडल के एसीएम (कमर्शियल इंचार्ज) मनीष मुड़े ने ज्ञापन लिया और जनता को संबोधित करते हुए आश्वासन दिया कि मंडल स्तर पर उचित प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अगले तीन महीनों में अंडमान एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित करने की कोशिश की जाएगी। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह मामला रेलवे बोर्ड से जुड़ा हुआ है और नीतिगत निर्णय में 2-3 महीने का समय लग सकता है।
What's Your Reaction?






