तेज रफ्तार टैंकर ने ली दो कर्मचारियों की जान, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

Dec 29, 2024 - 15:47
 0
तेज रफ्तार टैंकर ने ली दो कर्मचारियों की जान, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

इंदौर :- शहर के मांगलिया सेन्ट्रल पॉइंट पर शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें निजी कंपनियों में काम करने वाले दो कर्मचारियों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब तेज रफ्तार गैस टैंकर ने एक्टिवा सवार दो कर्मचारियों को टक्कर मार दी।

शिप्रा पुलिस के अनुसार, हादसा शनिवार शाम करीब 7 बजे हुआ। गैस टैंकर (नंबर NL04D8800) ने चोरसिया रोड लाइन्स के पास एक्टिवा सवार विकास उर्फ पप्पू राजावत (28) और चंद्रकांत (44) को जोरदार टक्कर मारी। इस टक्कर के बाद विकास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चंद्रकांत को गंभीर हालत में एमवाय अस्पताल ले जाया गया, जहां रात में उसने भी दम तोड़ दिया।

कैसे हुआ हादसा?

पुलिस के मुताबिक, विकास और चंद्रकांत शिप्रा इलाके की अलग-अलग फैक्ट्रियों में काम करते थे, लेकिन दोनों एक-दूसरे को जानते थे। हादसे के वक्त वे चंद्रकांत की एक्टिवा पर सवार होकर एक साथ कहीं जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार टैंकर ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है और ड्राइवर की तलाश जारी है।

परिवारों का दर्द

विकास के भाई विपिन ने बताया कि चंद्रकांत उनके साथ काम करता था और उन्होंने ही चंद्रकांत को अपने भाई को साथ ले जाने के लिए कहा था। विपिन दूसरी बाइक पर पीछे चल रहे थे। हादसे के बाद टैंकर का पहिया विकास के ऊपर से गुजर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

चंद्रकांत अपने परिवार का इकलौता सहारा था। वह एक दवा कंपनी में काम करता था और कई सालों से नौकरी कर रहा था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी, और उसकी मां अकेली रह गई है। चंद्रकांत की शादी नहीं हुई थी।

वहीं, विकास के परिवार में उनकी पत्नी, एक साल का बेटा और माता हैं। विकास की शादी ढाई साल पहले ही हुई थी। उनकी मौत से परिवार पर गहरा दुख छा गया है।

शिप्रा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और टैंकर चालक की तलाश में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि यह हादसा तेज रफ्तार और लापरवाही का नतीजा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow