सेंधवा वार्ड बाय और नर्स से मारपीट मामले की आरोपियां गिरफ्तार, न्यायालय ने 10000 के मुचलके के पर किया रिहा

अस्पताल के अंदर वार्ड बाय और नर्स से करी थी मारपीट

Jan 1, 2025 - 21:40
 0
सेंधवा वार्ड बाय और नर्स से मारपीट  मामले की आरोपियां गिरफ्तार, न्यायालय ने 10000 के मुचलके के पर किया रिहा

सेंधवा शहर थाना पुलिस द्वारा रात्रि के शासकीय अस्पताल सेंधवा में नर्स व वार्डबॉय के साथ मारपीट करने वाली महिला आरोपिया सुरतीबाई को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सेंधवा किया पेश 10000 के जमानत मुचलके पर न्यायालय ने किया रिहा 

महिला के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए महिला के विरुद्ध "ऑपरेशन पवित्र" के तहत की जा रही प्रतिबंधात्मक कार्यवाही

 जानिए क्या है पूरा मामला  

   दिनांक 29.12.2024 को शासकीय अस्पताल सेंधवा में ड्युटी पर तैनात नर्स व वार्डबॉय की शहर निवासी महिला सुरतीबाई जाधव द्वारा मारपीट की गई जिस पर से थाना सेंधवा शहर पर उक्त महिला के विरुद्ध गाली गलौज करने, शासकीय कार्य में बाधा सहित शासकीय सेवक के साथ मारपीट करने की धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया अस्पताल परिसर में ड्युटी पर तैनात कर्मचारियों के विरुद्ध मारपीट करने जैसा संगीन अपराध होने पर शहर थाना प्रभारी निरीक्षक बलजीत सिंह बिसेन द्वारा आरोपिया को पकड़ने के लिए टीम गठित कर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय बड़वानी श्री जगदीश डावर के निर्देशन में व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनिल पाटीदार, श्रीमान एसडीओपी महोदय श्री कमलसिंह चौहान के मार्गदर्शन मे आरोपिया सुरतीबाई जाधव की गिरफ्तारी हेतु टीम को निर्देशित किया गया।

सेंधवा शहर थाना पुलिस द्वारा देव तुल्य डॉक्टर, नर्स के साथ ड्यूटी के दौरान मारपीट करने जैसा अपराध करने से आरोपीया सुरतीबाई पति स्व. तेजासिंह जाधव निवासी अभिनव कॉलोनी सेंधवा निवासी महिला आरोपिया का ICJS मे अपराधिक रिकॉर्ड चेक करते पूर्व के अपराध होने पर महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी के साथ मिलकर गठित टीम द्वारा आरोपीया सुरतीबाई को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय सेंधवा पेश किया गया जहां माननीय न्यायालय द्वारा आरोपिया को 10,000/- रु. के जमानत मुचलके पर रिहा किया गया।

आरोपिया का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड होने एवं आरोपियां द्वारा शासकीय अस्पताल में शासकीय नर्स एवं वार्ड बॉय के साथ ड्यूटी के दौरान मारपीट करने जैसा संगीन अपराध करने से आरोपिया सुरतीबाई जाधव के विरुद्ध "ऑपरेशन पवित्र" के तहत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow