बड़वानी कलेक्टर प्रधानमंत्री पुरुस्कार से होंगे सम्मानित, डॉ राहुल फटिंग को जिलो के समग्र विकास का मिला श्रेय

बड़वानी कलेक्टर का होगा सम्मान

Jan 15, 2025 - 01:31
 0
बड़वानी कलेक्टर प्रधानमंत्री पुरुस्कार से होंगे सम्मानित, डॉ राहुल फटिंग को जिलो के समग्र विकास का मिला श्रेय

बड़वानी कलेक्टर प्रधानमंत्री पुरुस्कार से सम्मानित, डॉ राहुल फटिंग को जिलो के समग्र विकास का मिला श्रेय

भारत सरकार ने लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिये प्रधानमंत्री पुरस्कार 2023 योजना की शुरुआत की है जिसे देशभर में सिविल सेवकों द्वारा किये गये अनुकरणीय कार्यो को स्वीकार करने, मान्यता देने और पुरस्कृत करने के लिये तैयार किया गया है। "जिलों के समग्र विकास" श्रेणी के तहत बड़वानी जिले में पहल के सफल कार्यान्वयन के लिए कलेक्टर डॉ राहुल हरिदास फटिंग को लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार, 2023 से सम्मानित किया गया है। यह पुरुस्कार रचनात्मक प्रतिस्पर्धा, नवाचार, प्रतिकृति और सर्वोत्तम प्रथाओं के संस्थागतकरण को प्रोत्साहित करती है

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow