बेसहारा अनिल का सहारा बने समाजसेवी मानवता की अनमोल मिसाल बड़वानी में पेश

बड़वानी:- सड़क दुर्घटना में घायल अनिल वाडीले के लिए समाजसेवियों ने मसीहा बनकर न सिर्फ इलाज करवाया बल्कि इंसानियत की मिसाल भी पेश की। 29 मार्च को बिजासन घाट पर अज्ञात वाहन की टक्कर से अनिल के पैर में गंभीर फ्रेक्चर हो गया था। सूचना मिलने पर सामाजिक कार्यकर्ता सचिन जायसवाल ने तुरंत सक्रियता दिखाई और बड़वानी के समाजसेवी अजित जैन से संपर्क किया।
अजित जैन के निर्देश पर सचिन ने हाईवे एम्बुलेंस से अनिल को सेंधवा सिविल अस्पताल पहुंचाया। यहां से 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे बड़वानी जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। सिविल सर्जन डॉ. अनीता सिगारे के मार्गदर्शन में डॉ. संतोष परिहार ने अनिल का जटिल ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया।
इस दौरान अस्पताल की सिस्टर संगीता इंग्ले, दीप्ति सिंह, शालिनी कोल, दीपिका जाधव और रितेश डाबर ने सेवा भाव से अनिल की देखभाल की। वहीं समाजसेवी अजित जैन ने अनिल की हजामत, नए कपड़े और फल-फ्रूट की नियमित व्यवस्था करते हुए परिजनों की तरह साथ निभाया।
परिजनों के अभाव में ऑपरेशन से पहले अनिल के सहमति फॉर्म पर हस्ताक्षर करने की जिम्मेदारी भी अजित जैन ने निभाई। इलाज के बाद डिस्चार्ज पर रोटरी क्लब बड़वानी की मदद से अनिल को सेंधवा भेजा गया। इस पुनीत कार्य में सचिन चौहान, अमित व्यास और नीलेश जैन ने भी सहयोग दिया।
अनिल वाडीले ने भावुक होते हुए कहा, इस कठिन वक्त में मेरा कोई अपना नहीं था, मैं लावारिस था। इन समाजसेवियों ने मेरे लिए जो किया, वो शब्दों से परे है। आज के दौर में ऐसे लोग बिरले ही मिलते हैं।
What's Your Reaction?






