महासंकरी चतुर्थी पर महागणपति के दर्शन के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

सनावद:- नगर में महासंकरी चतुर्थी का पर्व पारंपरिक हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाया गया। इस अवसर पर इंदौर रोड स्थित विश्व प्रसिद्ध और अद्वितीय श्री उच्चिष्ठ महागणपति मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। यह मंदिर विशेष रूप से माह में केवल चतुर्थी के दिन ही भक्तों के दर्शन के लिए खोला जाता है। प्रातः काल मंदिर के पट खुलते ही भक्तों ने भगवान उच्चिष्ठ महागणपति के पावन दर्शन किए। भगवान का पूजन, अभिषेक और आकर्षक श्रृंगार किया गया, जिसे देखकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। मंदिर के आचार्य संदीप बर्वे ने बताया कि महासंकरी चतुर्थी का विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि इस दिन भगवान गजानंद को तिल अर्पित करने से पुण्य की प्राप्ति होती है, उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ हमारी संस्कृति की प्राचीन धरोहर और सनातन धर्म की पहचान है। सभी श्रद्धालुओं को कुंभ में शामिल होकर अपने धर्म और संस्कृति से जुड़ना चाहिए।
परंपरा
गौरतलब है कि इस मंदिर में भगवान के दर्शन केवल गुड़ लड्डू या पान खाते हुए ही किए जाते हैं। इस अनोखी परंपरा का पालन करते हुए श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए और अपना आशीर्वाद प्राप्त किया, चतुर्थी के इस भव्य आयोजन में भक्तों का उत्साह देखते ही बनता था। श्रद्धालुओं ने भगवान गणपति से सुख-समृद्धि और शांति का आशीर्वाद मांगा।
What's Your Reaction?






